मुख्यमंत्री 201 विकास कार्यों लागत 9669.06 लाख का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास
अनूपपुर
मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 अगस्त को शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय उमावि अनूपपुर प्रांगण में लाडली बहना आभार सह उपहार कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में 176 कार्यों का लोकार्पण होगा, जिसकी लागत 8 हजार 154.06 लाख है। 01 हजार 514.43 लाख के 25 कार्यों का भूमिपूजन भी मुख्यमंत्री के कर कमलों से होगा। इस तरह कुल 201 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा, जिनकी लागत 9 हजार 669.06 लाख है।