2 कलेक्टरो के नाम से कॉल-मैसेज व फर्जी व्हाट्सएप बनाकर लोगों से रुपयों की मांग, रहे सतर्क

2 कलेक्टरो के नाम से कॉल-मैसेज व फर्जी व्हाट्सएप बनाकर लोगों से रुपयों की मांग, रहे सतर्क

*शहड़ोल व उमरिया जिले के कलेक्टर के नाम से हो रहा है फर्जीवाड़ा*


शहड़ोल/उमरिया

उमरिया जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के नाम पर एक फेक नंबर से जिले के अधीनस्थ कर्मचारी और जिले वासियों को फोन करके पैसे की डिमांड की जा रही है। इस मामले में जिला जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने प्रेस रिलीज जारी कर लोगों को आगाह किया है। जिला जनसंपर्क अधिकारी ने कहा है कि कलेक्टर के नाम से फर्जी वाट्सएप नंबर के माध्यम से पैसों की डिमांड की जा रही है। जिलेवासियों से अपील है कि अगर उस नंबर से कोई मैसेज आता है तो सतर्क रहें। उनकी बातों में नहीं आए। अपने बैंक खाता और पहचान से संबंधित जानकारी साझा न करें। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे किसी भी तरह के भ्रामक कॉल आने पर बिना सोचे समझे कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं करें। जिले में लगातार एसपी निवेदिता नायडू के निर्देशन में साइबर अपराध को लेकर के जन जागरूकता के कार्यक्रम भी लगातार चलाए जा रहे हैं।

*साइबर ठगों ने फर्जी व्हाट्सएप से रुपयों की मांग*

शहड़ोल

ठगी करने वाले गिरोह अब इतने बेखौफ हो गए हैं कि प्रशासन के अधिकारियों को भी नहीं बख्श रहे। ताजा मामला शहडोल जिले से सामने आया है जहां ठग ने शहडोल कलेक्टर के नाम से फर्जी वाट्सएप नंबर के जरिए पैसों की डिमांड की। इस घटना के बाद कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील है कि अगर इस नंबर से कोई मैसेज आता है तो सतर्क रहें। उनकी बातों में नहीं आएं और अपने बैंक खाता और पहचान से संबंधित जानकारी साझा नहीं करें। साथ ही इस मामले की शिकायत एसपी से भी की है। कलेक्टर के नाम पर ठगी की कोशिश, कॉल-मैसेज कर की जा रही पैसों की डिमांड, जनसंपर्क अधिकारी ने जारी किया अलर्ट। दरअसल इस बार साइबर ठग से जुड़े आपराधिक लोगों ने जिला कलेक्टर तरुण भटनागर का एक फर्जी आईडी बनाकर सनसनी फैला दी है। इस बात की पुष्टि खुद जिला कलेक्टर तरुण भटनागर ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की है।उन्होंने संदेश के माध्यम से अवगत कराया है कि फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज किया जा रहा है। ऐसे  में लोग सावधान हो जाएं और उस व्हाट्सएप नंबर से आने मैसेज को अनदेखा करें। साथ ही इस मामले की शिकायत एसपी से की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget