अलग-अलग सड़क हादसे की घटना में 2 की मौत, 1 घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज
अनूपपुर
जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र में विगत 6 माह पूर्व मोटरसाइकिल एवं कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक अधेड़ की शुक्रवार को घर पर मौत हो गई वहीं की रात जैतहरी के समीप मोटरसाइकिल एवं अज्ञात चार पहिया वाहन से टकराने से एक युवक की जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व मौत हो गई जबकि पीछे बैठे युवक को चोट आने पर जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती किया गया दोनों मामले पर में पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत सोनमौहरी गांव के निवासी 53 वर्षीय मुन्नालाल राठौर पिता सहदेव राठौर जो विगत 20 फरवरी की रात मोटरसाइकिल से जैतहरी मार्ग में गंगा पेट्रोल पंप के पास से जा रहा था तभी कार से टकराने पर गंभीर रूप से घायल हो गया रहा जिसके सिर एवं शरीर के अन्य स्थानों पर गंभीर चोट आने से परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर उपचार प्रारंभ कराया मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज शहडोल एवं जबलपुर रेफर किए जाने पर कुछ दिन उपचार कराने बाद बिलासपुर में उपचार कराते हुए घर ग्राम सोनमौहरी ले आ कर रखें जिनकी शुक्रवार की सुबह घर पर मौत हो जाने से परिजनों की सूचना और कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही प्रारंभ की मृतक के शव का जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों से पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा।
वहीं दूसरी घटना देर रात शहडोल जिले के बंगवार कॉलरी के निवासी रामचरण कोरी के 36 वर्षीय पुत्र शशिकुमार कोरी जो अपने साथी प्रदीप पिता संतोष चतुर्वेदी 36 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 धनपुरी के साथ जैतहरी में स्थित मोजर बेयर कंपनी में ड्यूटी करने जा रहे थे तभी अज्ञात चार पहिया वाहन ने मोजर बेयर के पास ठोकर मार दी जिससे 36 वर्षीय शशिकुमार कोरी की जिला अस्पताल अनूपपुर पहुंचने के पूर्व मौत हो गई जबकि घायल प्रदीप चतुर्वेदी को चोट आने पर उपचार हेतु भर्ती किया गया है ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस अनूपपुर द्वारा शनिवार की सुबह मृतक के परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद मृतक के शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपते हुए घटना की जानकारी जैतहरी थाना को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रदाय की।