पाक्सो एक्ट में किशोर व 1 वर्ष से फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पाक्सो एक्ट में किशोर व 1 वर्ष से फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के थाना जैतहरी के अप.क्र. 274/24 धारा 363,366क, 376(2) एन. 506 ताहि 3,4,5,6 पाक्सो एक्ट में फरार विधि विवादित किशोर निवासी गौरेला जिला गौरेला पेड्रा मरवाही (छ.ग.) का घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार तलास की जा रही थी जीपीएम (छ.ग.) से गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जिसे किशोर न्याय बोर्ड अनूपपुर मे पेश किया गया है।

एक वर्ष से फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय शिवानी असाटी न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर के प्र.क्र. 599/18 धारा 138 एन आई एक्ट एवं प्र.क्र. 595/18 धारा 138 एन आई एक्ट मे दो स्थाई वारंट तथा गीता सिंह प्रधान न्यायाधीस कुटुम्ब न्यायालय अनूपपुर के न्यायालय से जारी एक वसूली वारंट प्र.क्र. 46/23 धारा 125 (3) द.प्र.सं. मे वर्ष 2023 मे आरोपी के दो स्थाई वारंट एवं एक वसूली वारंट जारी किये गये थे जो वारंटी एक वर्ष से फरार चल रहा था, स्थायी वारंटी गणेश चौधरी पिता रमेश चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी लहरपुर थाना जैतहरी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया न्यायालय द्वारा उक्त वारंटी का जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल अनूपपुर मे दाखिल किया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget