आदर्श कॉलोनी में कचरे का लगा अंबार 15 अगस्त से पूर्व सफाई हो- श्रीकांत शुक्ला

आदर्श कॉलोनी में कचरे का लगा अंबार 15 अगस्त से पूर्व सफाई हो- श्रीकांत शुक्ला


अनूपपुर

जिले के जमुना कोतमा क्षेत्र में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है क्षेत्र की सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाली भूमिगत  खदान आमाडाड बरतराई के आवासीय आदर्श नगर कालोनी में कूड़ा करकट का अंबार सफाई के नाम पर मची है  लूट कर्मचारी है  परेशान   कोयला मजदूर सभा के एरिया अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने महाप्रबंधक से 15 अगस्त के पहले सफाई करवाने की मांग की हैं।

कोयलांचल नगरी जमुना कोतमा क्षेत्र में साफ सफाई हेतु एसईसीएल से फंड तो पर्याप्त मात्रा में आता है किंतु यथार्थ के धरातल में कार्य  जीरो रहता है अभी ताजा भ्रष्टाचार का मामला उजागर  कोयला मजदूर सभा के एरिया अध्यक्ष  श्रीकांत शुक्ला  ने  किया है उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सबसे ज्यादा भूमिगत उत्पादन करने वाली आमाडाड बरतराई खदान की आवासीय आदर्श नगर कालोनी की नालियां एवं आवासों के आगे पीछे अत्याधिक मात्रा में कूड़ा करकट एवं वर्षा का पानी घास खरपतवार जमा होने के  कारण वहा का श्रमिक अत्याधिक परेशान है  जीव- जंतु से किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो जाए इस भय के वातावरण में निवास कर रहा है।

जबकि कॉलोनी की साफ सफाई हेतु प्रति माह 150 व्यक्तियो का एलपीसी भुगतान कंपनी को चुना लगाकर लिया जा रहा है जबकि कोई भी कार्य नही किया जा रहा है न ही  यथार्थ के धरातल में दिख रहा है  इस  भ्रष्टाचार को देखते हुए इसके तत्काल निराकरण हेतु कोयला मजदूर सभा के  एरिया अध्यक्ष श्री श्रीकांत शुक्ला  ने महाप्रबंधक से 15 अगस्त के पूर्व  आदर्श नगर कॉलोनी की साफ सफाई करवाने की मांग की है ताकि श्रमिक निर्भय होकर निवास कर सके।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget