लोक सेवा केंद्र में आधार अपडेशन हेतु 1500 रुपए की मांग, कारण बताओं नोटिस जारी

लोक सेवा केंद्र में आधार अपडेशन हेतु 1500 रुपए की मांग, कारण बताओं नोटिस जारी 


अनूपपुर 

अपर कलेक्टर अमन वैष्णव अनूपपुर ने लोक सेवा केंद्र की संचालक मीरा अग्निहोत्री को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। बताया गया कि लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर आधार बनवाने एवं अपडेट हेतु कार्यरत आपरेटर रमेश विश्वकर्मा द्वारा आधार अपडेशन हेतु 1500 रुपए की मांग की गई थी। हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के रिजनल डायरेक्टर सुमित मिश्रा द्वारा लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जॉच उपरान्त पाया कि लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर में कार्यरत आधार आपरेटर रमेश विश्वकर्मा द्वारा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आधार अपडेशन कार्य हेतु आवेदक मूलचन्द्र निवासी परासी से बेटी आस्था के आधार में जेंडर अपडेशन हेतु 1500 रूपये(एक हजार पाँच सौ रूपये मात्र) की माँग दिनांक 10 जुलाई 2024 को की गई।आधार आपरेटर रमेश विश्वकर्मा द्वारा एक हजार रू.की आधिक्य राशि का लेना स्वीकार्य होना पाया गया।दिनांक 02 अगस्त 2024 को यूआईडीएआई के रिजनल डायरेक्टर सुमित मिश्रा द्वारा आवेदक को उक्त आधिक्य राशि वापस कराते हुए तत्काल अपडेटेड आधार कार्ड जारी करवाने का तथ्य प्रकाश में आया है। शासन स्तर से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई आधार कार्ड हेतु शुल्क निर्धारित है।लोक सेवा केन्द्र में कार्यरत कर्मचारी द्वारा आवेदक से अधिक राशि की मॉग नियम विरूद्ध है। उक्त सम्बन्ध में अपर कलेक्टर अनूपपुर ने 03 दिवस के अंदर लोक सेवा केंद्र की संचालक मीरा अग्निहोत्री को कारण बताओं नोटिस जारी किया है एवं जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जवाब प्रस्तुत ना करने अथवा जवाब असंतोषजनक पाये जाने पर आर.एफ.पी.के तहत् लोक सेवा केन्द्र अनुबंध निरस्तगीकरण की कार्यवाही की जावेगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget