उमंग, उत्साह और उल्लास से मनाया गया में स्वतंत्रता दिवस, प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण

उमंग, उत्साह और उल्लास से मनाया गया में स्वतंत्रता दिवस, प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण

*जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर हुआ गरिमामय समारोह*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। अनूपपुर जिला मुख्यालय पर उमंग, उत्साह, उल्लास से भरे गरिमामय जिला स्तरीय मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने ध्वजारोहण किया और सलामी दी। इस मौके पर प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेशवासियों को प्रसारित संदेश का वाचन किया गया। कार्यक्रम में विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूरनचंद गुप्ता, कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान, जिला पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष प्रीति सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, नगरपालिका अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका सिंह समेत अमर शहीदों के परिजन तथा लोकतंत्र सेनानी मूलचंद्र अग्रवाल, घनश्याम दास गुप्ता, चंद्रशेखर चतुर्वेदी, जुगुल किशोर गुप्ता, पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, महिलाएं, विद्यार्थी व इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिपं. पीआरओ अमित श्रीवास्तव एवं शासकीय हाईस्कूल मौहरी की प्राचार्य लतिका श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।    

मुख्य समारोह में विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी (एस.ए.एफ.) ए कम्पनी सागर कैम्प चचाई, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), जिला होमगार्ड बल, एनसीसी सीनियर शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर, एनसीसी जूनियर शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि., स्काउट गाईड सीनियर शा. कन्या उ.मा.विद्यालय, स्काउट गाइड सीनियर शा. मॉडल. उ.मा.वि., स्काउट गाइड जूनियर शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय, शा. बालक उ.मा. विद्यालय रेडक्रास दल सीनियर, स्काउट गाइड जूनियर सरस्वती उ.मा. विद्यालय, रेडक्रास दल जूनियर शा. कन्या उ.मा. विद्यालय, रेडक्रास दल जूनियर भारत ज्योति विद्यालय अनूपपुर, शौर्या दल तथा पुलिस बैंड दल ने मार्च पास्ट किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उत्कृष्ट परेड प्रस्तुत करने वाले दलों को कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत किया गया। परेड सीनियर में विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी (एस.ए.एफ.) ए कम्पनी सागर कैम्प चचाई को प्रथम, जिला होमगार्ड बल को द्वितीय तथा जिला पुलिस बल (महिला) को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। परेड जूनियर में एनसीसी जूनियर शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. को प्रथम, स्काउट गाइड शा. मॉडल उ.मा. विद्यालय अनूपपुर को द्वितीय तथा स्काउट गाइड शा. कन्या उ.मा. विद्यालय को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। मार्च पास्ट परेड कमाण्डर सूबेदार विनोद दुबे व सेकण्ड इन कमाण्डर उप निरीक्षक सुमित कौशिक के नेतृत्व में हुई।            

*विद्यार्थियों को किया गया पुरुस्कृत*

स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। जूनियर वर्ग में द मेगा माइण्ड प्ले स्कूल अनूपपुर को प्रथम, बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी को द्वितीय तथा सरस्वती उ.मा. विद्यालय अनूपपुर को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। सीनियर वर्ग में शा. एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर को प्रथम, शा. कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर को द्वितीय एवं शा. कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर को तृतीय पुरुस्कार तथा शा. मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर को सद्भावना पुरूस्कार दिया गया।    

*कार्यक्रम का संक्षिप्त पल-प्रतिपल विवरण*

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने मंच पर पहुंचकर सलामी ली। तत्पश्चात् समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार का आगमन हुआ और उनके द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर पुलिस बैंड पार्टी द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान तथा परेड कमांडर सूबेदार विनोद दुबे के साथ खुले वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। उसके पश्चात् मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार द्वारा किया गया व शांति के प्रतीक के रूप में तिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। तत्पश्चात् परेड में शामिल प्लाटून के द्वारा हर्ष फायरिंग की गई व माननीय राष्ट्रपति के जय के नारे तीन बार लगाए गए। प्लाटूनों द्वारा इस अवसर पर मार्च पास्ट किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद देश की सेवा में वीरगति को प्राप्त करने वाले शहीदों के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों का मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ने शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गान का प्रस्तुतिकरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने देशभक्ति के संगीतमय संदेशों से हर मन को आनंदित किया व देशभक्ति से भावविभोर किया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्रुप फोटाग्राफी के पश्चात् आभार प्रदर्शन पश्चात् मुख्य अतिथि महोदय की अनुमति से कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।     

*विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित*

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने जेईई में चयनित शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. कोतमा के विद्यार्थी निखिल सोनी, आस्था सोनी, सागर चौबे को, शा. मॉडल उ.मा.वि. कोतमा की छात्रा सुभी सिंह को तथा नीट में चयनित शा. मॉडल उ.मा.वि. कोतमा की छात्रा रिया साहू, छात्र सुभाष कुमार महरा को लोकसभा निर्वाचन 2024 में सहायक रिटर्निंग ऑफीसर के दायित्व निर्वहन हेतु एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की, एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत, एसडीएम पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल को सम्मानित किया। लोकसभा निर्वाचन निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराए जाने एवं कानून व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी तथा 22 फरवरी 2024 को ग्राम गोबरी थाना जैतहरी में जंगली हाथी द्वारा मृतक ज्ञान सिंह के शरीर को कुचले जाने के बाद पार्थिव शरीर को अदम्य साहस का परिचय देते हुए कंबल से लपेटकर पोस्टमार्टम कार्यवाही एवं कानून व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य हेतु एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा को सम्मानित किया गया। लोकसभा निर्वाचन 2024 में जीपीएस लोकेशन व्यवस्था हेतु नगरपालिका परिषद अनूपपुर के समग्र विस्तार अधिकारी सुदीप गर्ग, लोकसभा निर्वाचन 2024 में व्यय लेखा हेतु नोडल अधिकारी व जिला कोषालय अधिकारी बी.एल. प्रजापति, लोकसभा निर्वाचन 2024 में परिवहन व्यवस्था हेतु शा. प्राथमिक विद्यालय चकेठी के शिक्षक धीरेन्द्र नारायण चतुर्वेदी तथा सामग्री वितरण, वापसी, गणना की सम्पूर्ण पंडाल व्यवस्था हेतु लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री एन.पी. सिंह, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं रिटर्निंग ऑफीसर के सहयोग हेतु शा. हाईस्कूल परसवार के प्राचार्य अजय कुमार जैन, शा. कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर के उ.मा. शिक्षक डॉ. कौशलेन्द्र सिंह, शासकीय हाईस्कूल कोतमा के प्राचार्य अजय सिंह चौहान तथा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश चन्द्र दीक्षित को सम्मानित किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget