12 दिनों तक 46 गाड़ी रद्द, 9 गाड़ी परिवर्तित मार्ग से चलेगी, यात्रा करने से पहले यात्री जरूर देखें

12 दिनों तक 46 गाड़ी रद्द, 9 गाड़ी परिवर्तित मार्ग से चलेगी, यात्रा करने से पहले यात्री जरूर देखें

*उमरिया व दमोह में तीसरी लाइन को जोड़ने का किया जाना है कार्य*


अनूपपुर

अनूपपुर से गुजरने वाली 3 दर्जन से अधिक ट्रेने होगी प्रभावित अनूपपुर। अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अनेक परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। जिसमे बिलासपुर-कटनी के बीच तीसरी रेल लाइन इस रेलवे की एक महत्वपूर्ण तथा व्यस्त रेल मार्ग है, जो इस पूरे क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ती है।

परिचालन को और भी सुचारू तथा नई गाडियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे आधारभूत संरचना में विकास के साथ नई यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ यात्री ट्रेनों की समय बद्धता में वृद्धि होगी। इसी दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बिलासपुर- कटनी सेक्शन के उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमोडलिंग का कार्य किया जाएगा।

उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोड़ने का कार्य 24 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक (विभिन्न तिथियों में) किया जायेगा एवं पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के कटनी मुरवाड़ा-बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन को जोड़ने का यहा कार्य 26 अगस्त से 09 सितम्बर, 2024 तक (विभिन्न तिथियों में) किया जायेगा। जिससे 46 गाडिया रद्द रहेंगी। वहीं 9 गाडियों का मार्ग परिवर्तित किया गया हैं। रेल अधिकारियों ने बताया कि रेल यात्रियो को कम से कम असुविधा हो इसलिए ये दोनों कार्य एक साथ किए जा रहे है। जिससे गाड़ियो का परिचालन अलग-अलग प्रभावित न होते हुए एक बार ही होगा और यात्रियो को दो बार प्रभावित परिचालन का दो बार सामना न करना पड़े। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी।

*रद्द होने वाली गाडियां*

28 अगस्त, 04 एवं 11 सितम्बर, 2024 को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज) सांतरागाछी एक्सप्रेस, 28 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी- चंदिया रोड पैसेंजर, 28 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल, 28 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल, 28 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी- कटनी मेमू स्पेशल, 29 एवं 31 अगस्त, 03, 05 एवं 07 सितम्बर,, 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुनपुर पैसेंजर, 29 एवं 31 अगस्त, 03, 05 एवं 07 सितम्बर, 2024 को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुनपुर- चिरमिरी पैसेंजर, 27 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 27 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 27 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, 28 अगस्त से 06 सितम्बर, 2024 तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, 27 अगस्त से 04 सितम्बर, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस।

28 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 27 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक नागपुर से चलने वाली 11201 नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस, 28 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक शहडोल से चलने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस, 28 एवं 30 अगस्त, 02 एवं 04 सितम्बर, 2024 को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर, 29 एवं 31 अगस्त, 03 एवं 05 सितम्बर, 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर, 29 अगस्त, 02 एवं 05 सितम्बर, 2024 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, 30 अगस्त, 03 एवं 06 सितम्बर, 2024 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस, 27 अगस्त, 01 एवं 03 सितम्बर, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 28 अगस्त, 02 एवं 04 सितम्बर, 2024 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 28 अगस्त, 04 सितम्बर, 2024 को सांतरागाछी से चलने वाली 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, 29 अगस्त, 05 सितम्बर, 2024 को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर -सांतरागाछी एक्सप्रेस, 29 अगस्त एवं 05 सितम्बर, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 31 अगस्त एवं 07 सितम्बर, 2024 को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 29 अगस्त, 05 एवं 12 सितम्बर, 2024 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस, 31 अगस्त एवं 07 सितम्बर, 2024 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22830 शालीमार- भुज एक्सप्रेस, 03 एवं 10 सितम्बर को भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस, 24 अगस्त से 12 सितम्बर, 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर - भोपाल एक्सप्रेस, 26 अगस्त से 14 सितम्बर, तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस।

26 अगस्त, 02 एवं 09 सितम्बर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 27 अगस्त, 03 एवं 10 सितम्बर, 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, 01 एवं 08 सितम्बर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 02 एवं 09 सितम्बर, 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, 28 अगस्त, 04 एवं 11 सितम्बर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस, 30 अगस्त, 06 एवं 13 सितम्बर, 2024 को शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस, 27, 30 अगस्त, 03, 06, 10 एवं 13 सितम्बर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस, 28, 31 अगस्त, 04, 07, 11 एवं 14 सितम्बर, 2024 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 29 अगस्त, 2024 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 31 अगस्त, 2024 को भगत की कोठी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस, 24 एवं 31 अगस्त, 2024 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 25 अगस्त एवं 01 सितम्बर, 2024 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उयदपुर एक्सप्रेस, 08 सितम्बर, 2024 को लालगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस, 09 सितम्बर, 2024 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस, 22 अगस्त एवं 03 सितम्बर, 2024 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22408 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस एवं 29 अगस्त एवं 05 सितम्बर को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22407 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

*परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां*

31 अगस्त एवं 09 सितम्बर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी कटनी-सतना-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन होकर चलेगी। 08 अगस्त एवं 10 सितम्बर, 2024 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12824 निज़ामुद्दीन- दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन-ओहन केबिन- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी। 12 सितम्बर, 2024 को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22407 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी-कटनी-सतना-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन होकर चलेगी ।

12 सितम्बर, 2024 को मुम्बई सेन्ट्रल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 मुम्बई सेन्ट्रल-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन-ओहन केबिन-सतना- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी। 04 एवं 11 सितम्बर, 2024 को अमृतसर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन-ओहन केबिन-सतना- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी। 27 अगस्त, 2024 को भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी। 27 अगस्त से 04 सितम्बर, 2024 तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- बालघाट- नैनपुर-जबलपुर कटनी होकर चलेगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget