समाचार 01 फ़ोटो 01

जिला चिकित्सालय में एम्बुलेंस सेवा न मिलने से मासूम की तड़प-तड़प कर हुई मौत

*प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, रात में परिजन कर्मचारियों से मदद की लगाते रहे गुहार*

अनूपपुर

जिला चिकित्सालय में 108 एंबुलेंस सुविधा नहीं मिलने से 8 साल के मासूम ने तडप-तड़प कर दम तोड़ दिया। जबकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी 9 से अधिक एंबुलेंस होने का दावा तो कर रहे, लेकिन मासूम को समय पर इलाज के लिए एंबुलेंस उपलब्ध न करा पाए तो उनके सब दावे खोखले नजर आ रहे है।

जिले के स्वास्थ्य व्यवस्थाएं की खबरे लगातार चल रहीं हैं। जिला चिकित्सालय में मरीजों को समय पर सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से उनकी मौत भी हो रही हैं। ऐसा ही मामला रात में सामने आया जहां एम्बुलेंस की कमी की वजह से 8 वर्ष के मासूम बच्चे की मौत हो गई। परिजन लगातार 108 एंबुलेंस की मांग करते रहे, लेकिन एंबुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं हो पाई। जिससे मासूम बच्चे की मौत हो गई। अनूपपुर जिले के कोतमा क्षेत्र के रहने वाले 9 साल का मासूम अखिल बीमारी से ग्रसित था, जिसकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाया गया, जहां बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां कुछ देर चले इलाज के बाद भी बच्चे की स्थिति में सुधार नहीं होने पर शहडोल मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। लेकिन लगभग 2 घंटे तक परिजनों को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाई, पीड़ित दर्द से जिला चिकित्सालय के मैंन गेट के सामने तड़पता रहा। परिजन चिकित्सालय के कर्मचारियों से मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने भी परिजनों की मदद नहीं की। लगभग जब रात 10 बजे एम्बुलेंस जिला चिकित्सालय पहुंची। तब तक 8 वर्षीय अखिल चौधरी की मृत्यु हो चुकी थी। जबकि जिला चिकित्सालय प्रबंधन ने बताया कि यहां 9 एंबुलेंस मौजूद है। इसके बाद भी परिजनों को सही समय पर एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पा रही है। रात में जिला चिकित्सालय में डॉक्टर के अलावा कोई भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद नहीं होते हैं। ड्यूटी डॉक्टर भी अपनी जिम्मेदारियां से पल्ला झाड़ते हुए अधिकांश मरीजों को शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर देते हैं। इस मौत के बाद भी जिला प्रशासन स्वास्थ्य सुविधाओं में कितना सुधार करते हैं।

समाचार 02 फ़ोटो 02

कार ने बाइक को मारी टक्कर, अधिकारियों ने पेश की मिशाल, घायल को अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान   

*छत्तीसगढ़ से अयोध्या भगवान श्री राम के दर्शन करने कार में जा था परिवार*

अनूपपुर

छत्तीसगढ़ से अयोध्या भगवान श्री राम जी के दर्शन करने कार में जा रहे परिवार की मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार को गंभीर चोट आई। इस दौरान सड़क के किनारे इलाज के अभाव में तड़प रहे बाइक सवार घायल की किसी ने मदद नहीं की। तभी वहां से गुजर रहे कार्यपालन अभियंता व सहायक अभियंता ने मानवता दिखाते हुए , घायल को अपने वाहन में बैठाकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। 

मिली जानकारी के अनुसार हादसा कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम परसवार के पास हुआ। जहां  कार व बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार एक परिवार  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से अयोध्या भगवान राम के दर्शन करने जा रहे थे। तभी परसवार के पास चचाई तरफ से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल व कार में भिड़ंत हो गई। वहीं बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गई। 

हादसे में मोटरसाइकिल में सवार युवक जगदीश उर्फ जग्गी राठौर को गंभीर चोट आई है।  सड़क दुर्घटना के बाद  लोगों ने 108 एवं पुलिस से संपर्क किया। लेकिन लगभग आधे घंटे तक ना मौके पर पुलिस पहुंची और ना ही 108 एंबुलेंस पहुंची। जिससे लहूलुहान गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा। इस दौरान पास से गुजर अरुणेंद्र प्रसाद मौर्य, कार्यपालन अभियंता एवं सहायक अभियंता जितेंद्र प्रसाद गुप्ता और जिला क्रीडा प्रभारी शेख खलील कुरैशी ने मानवता दिखाते हुए अपनी शासकीय वाहन में घायल जगदीश राठौर को  जिला अस्पताल अनूपपुर लेकर पहुंचे, जहां घायल का इलाज जारी है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

वॉटर टेस्टिंग के दौरान निकले हानिकारक अपशिष्ट को मिट्टी में दफन कर किया गया खत्म

*मामला पीएचई कार्यालय अनूपपुर के पीछे दबायें गये अपशिष्ट का फैलाया भ्रम*

अनूपपुर। 

सोशल मीडिया में पानी की जांच में उपयोग किए जाने वाले कैमिकल एवं दवाईयों को लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग खंड अनूपपुर कार्यालय के पीछे फिल्ड टेस्ट कीट एवं क्लोरिनेशन दफन किए जाने एवं जनपद पुष्पराजगढ़ के ग्राम सालरगोंदी में एक ही परिवार के चार लोगो की मौत दूषित पानी के कारण संबंधी पोस्ट पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यालय की पड़ताल के दौरान ज्ञात हुआ कि  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के वाटर प्रयोगशाला में पानी जांच के दौरान बचे हानिकारक रासायनिक अपशिष्ट को मिट्टी में दबाकर खत्म किया गया है। जिससे मानव व पशुओं की पहुंच से दूर हो। इसके साथ ही पूर्व में जिला प्रशासन ने ग्राम सालरगोंदी हुई चार मौत उल्टी-दस्त से नही बल्कि अलग- अलग कारणों से होना बताया था, जहां सीएमएचओं ने भी अवगत कराया था कि 31 जुलाई की शाम 7 बजे माखन पिता किर्रा बैगा की मृत्यु पूर्व के एक दो साल से बीमार होने के कारण, झिंघिया बाई पति जेठयू लाल उम्र 75 वर्ष सरई पटेरा की मृत्यु बुखार एवं उल्टी और बच्चे की मृत्यु का कारण उसका सुस्त व बवासीर, खून की कमी तथा अल्कोहलिक के कारण 1 अगस्त की सुबह 8 बजे होने तथा लीलाबाई पति नरेन्द्र उम्र 25 वर्ष के अचानक बेहोश हो जाने पर अस्पताल पहुंचने के पूर्व होना बताया गया था।

*यह है मामला*

लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पीएचई विभाग द्वारा जिले भर के वॉटर सोर्स जिनमें हैण्डपंप, कुआं, नलजल योजना सहित प्राकृति स्त्रोत के पानी की टेस्टिंग के लिए साइड सैम्पल एवं लैब में टेस्टिंग की जाती है। टेस्टिंग के दौरान उक्त जन स्त्रोत के लिए गए सैम्पल से पानी का धुंधलापन परखने से अलावा बैक्टीरिया टेस्ट, पीएच वैल्यू टेस्ट, पानी की टर्बोडिटी, टीडीएस, टोटल अलकानिटी, टोटल हार्डनेस, कैल्शियम, मैग्नीशियम, निटरेट, सल्फेट, आयरन, क्लोराइन, फ्लोराइड सहित अन्य टेस्ट किए जाते हैं। जहां टेस्ट के दौरान लैब से निकलने वाले हानिकारक रसायन जिसे खुले स्थानों में नहीं फेंका जा सकता है, इसे सिर्फ मिट्टी में दबाकर ही नष्ट किया जाना होता है की जानकारी लगी थी जहां उक्त हानिकारक रसायन को ही सुरक्षित तरीके से डिस्पोज किया गया था, लेकिन सोशल मीडिया में पानी को स्वच्छ करने वाली दवाईयों एवं केमिकल को दबाया जाना भ्रम फैला दिया गया।

*जांच किए गए वाटर सोर्स के आंकड़े*

लोक स्वास्थ्य लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बारिश के पूर्व जिले के वॉटर सोर्स जिसमें हैण्डपंप, कुएं, नलजल योजना सहित प्राकृतिक स्त्रोतों के पानी की जांच की गई। आंकड़ों के अनुसार जिले के चारों विकासखंडो में 9 हजार 537 हैण्डपंप के पानी की जांच की गई है, जिसमें अनूपपुर विकासखंड में 2 हजार 72, कोतमा में 1584, जैतहरी में 3 हजार 11 एवं पुष्पराजगढ़ में 2870 हैण्डपंपो के पानी की जांच लैब में की गई है। इसके साथ ही 176 नलजल योजना एवं पुष्पराजगढ़ के 39 झीरिया (प्राकृतिक स्त्रोत) के पानी की जांच कर पानी में मिलने वाली भारी धातु अरसैनिक, एल्युमीनियम, सिक्का, बैक्टीरिया का पता लगाकर उक्त पानी को स्वच्छ कर पानी से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचा जा सके।

समाचार 04 फ़ोटो 04

मृत अज्ञात व्यक्ति की पहचान ना होने पर पुलिस व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया अंतिम संस्कार

अनूपपुर

जीआरपी चौकी अनूपपुर अंतर्गत अनूपपुर नगर के पुराने रेलवे फाटक चंदासनदी के पास अज्ञात ट्रेन से 50 से 55 वर्ष का पुरुष जो मानसिक रोगी रहा है की मौत अज्ञात ट्रेन से टकराकर हो जाने बाद निरंतर प्रयास के बाद भी पहचान ना होने पर शनिवार की दोपहर जीआरपी पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुक्तिधाम में दफनाकर हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया है।

इस संबंध में बताया गया कि 7 अगस्त की रात अमलाई अनूपपुर रेड खंड के मध्य वार्ड क्रमांक 12 पुराने रेलवे फाटक चंदासनदी के पास एक अज्ञात व्यक्ति जो मानसिक रोगी रहा है की अज्ञात ट्रेन से टकराने के कारण गंभीर चोट आने पर स्थल पर ही मृत पड़े होने की सूचना स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी पुलिस अनूपपुर प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मिश्रा को दिए जाने पर श्री मिश्रा के साथ प्रधान आरक्षक अमोल सिंह,आरक्षक रवि सिंह द्वारा स्थल का निरीक्षण कर मौका पंचनामा करने बाद अज्ञात मृतक के शव को पहचान करने के प्रयास की प्रत्याशा में जिला चिकित्सालय के शव प्ररीक्षण कक्ष के फ्रीजर में सुरक्षित रखाते हुए विभिन्न माध्यमों से मृतक की पहचान कराये जाने का प्रयास किया गया किंतु तीन दिवस के मध्य किसी भी तरह की पहचान ना होने पर शनिवार की दोपहर पुलिस के द्वारा ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद नगरपालिका अनूपपुर के जेसीबी की मदद से सोन नदी के किनारे मुक्तिधाम में आरक्षक रवि सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल,जेसीबी चालक गोपाल राठौर,शववाहन चालक गोपाल स्वरूप वर्मन,सफाईकर्मी अजय एवं अन्य की उपस्थिति में मृतक के शव को गड्ढा कर पूरे हिंदू रीति रिवाज से कफन,फूल, अगरबत्ती  अर्पित कर अंतिम संस्कार किया इस दौरान सभी ने मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। मृतक के संबंध में पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मृतक मानसिक रोगी रहा है जो अनूपपुर स्टेशन एवं स्टेशन के बाहर अक्सर घूमता/फिरता दिखता रहा है।

 समाचार 05 फ़ोटो 05

सांप काटने से युवक एवं महिला को जिला चिकित्सालय में किया गया भर्ती

अनूपपुर

सुबह घरेलू कार्य कर रहे युवक एवं महिला को अलग-अलग गांव में सर्प काटने से परिजनों द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का उपचार चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है दोनों खतरे से बाहर बताए गए हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पुरानी बस्ती अनूपपुर निवासी 38 वर्षीय रोहित राठौर जो अपने घर के गौशाला में से मवेशियों को खिलाने के लिए भूसी निकाल रहे थे तभी छुप कर बैठे जहरीले सांप ने पैर की अंगुली मेकाट दिया वहीं ग्राम सेन्दुरी निवासी अशोक राठौर की 42 वर्षीय पत्नी श्रीमती मीरा राठौर जो घर के पीछे बांड़ी में मवेशियों को खिलाने के लिए चारा काट रही थी तभी छुप कर बैठे सांप ने बाएं हाथ की उंगली में काट लिया सांप काटने से दोनों पीड़ितों को परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर समय पर भर्ती कराया जिस पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है दोनो खतरे से बाहर है घटना की जानकारी पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल एवं छोटेलाल यादव ने अस्पताल में दोनों पीड़ितों से एवं उनके परिजनों से मिलकर जानकारी लेते हुए दोनों स्थानों पर जाकर सांपों की तलाश की गई किंतु दोनों स्थानों पर सांप नहीं मिल सके।

समाचार 06 फ़ोटो 06

पुष्पराजगढ़ विधायक के नेतृत्व में आज बाबा भोलेनाथ की रथयात्रा करेगी प्रस्थान

अनूपपुर

गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को के नेतृत्व में बाबा भोलेनाथ की रथयात्रा कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।जो की दो दिवसीय 11 एवं 12 अगस्त 2024 को संपन्न होगा। पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने  जानकारी देते हुए बताया कि देवाधिदेव महादेव श्री शिवशंकर जी की असीम कृपा एवं आशीर्वाद से विगत वर्षों की भाति इस वर्ष 2024 में भी रथयात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।जिसके तहत आज 11 अगस्त 2024 दिन रविवार को प्रातः 8 बजे श्री शंकर मंदिर जोहिला तट राजेन्द्रग्राम से रथ यात्रा प्रस्थान करेगी रात्रि विश्राम आज दिनांक 11 अगस्त 2024 को ग्राम भुण्डाकोना में होगा। 12 अगस्त 2024 दिन सोमवार को प्रातः ग्राम भुण्डाकोना से यात्रा प्रारंभ होकर अमरकंटक माँ नर्मदा उद्गम स्थल से जल लेकर श्री जालेश्वर महादेव में जलाभिषेक एवं शायं 4 बजे विशाल भण्डारा के कार्यक्रम के साथ संपन्न होगी।  पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने सभी शिव भक्तों से विनम्र अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में श्री भोलेनाथ की रथ यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

समाचार 07 फ़ोटो 07

मोटर साईकिल से गिरकर घायल व्यक्ति को, डायल-112/100 ने पहुँचाया अस्पताल

अनूपपुर

जिला अनूपपुर के थाना रामनगर के अंतर्गत बंगवान गाँव के पास मोटर साईकिल से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया है, उसे पुलिस सहायता की आवश्यकता थी। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल म प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक नागेंद्र सिंह एवं पायलट कासिम अंसारी ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मंगरु यादव पिता रामखिलावन यादव उम्र 45 वर्ष निवासी छपरा टोला मोटर साईकिल से गिरकर घायल जो गए थे । डायल-112/100 स्टाफ ने घायल को एफ़.आर. व्ही वाहन से ले जाकर बिजुरी अस्पताल मे भर्ती करवाया जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है ।

समाचार 08 फ़ोटो 08

दो भाइयों में हुआ विवाद, दोनों ने लगाई सोन नदी में छलांग, दोनों की तलाश जारी 

शहडोल 

जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दो चचेरे भाईयों के बीच विवाद के बाद दोनों सोन नदी में कूद गए और लापता हो गए। बुढार पुलिस और एसडीआरएफ की 10 सदस्यीय टीम ने शाम से उनकी तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं चल सका है।

घटना बुढार थाना क्षेत्र के छांटा गांव की है, जहां सरपंच राघव सिंह गोड के पुत्र आकाश सिंह गोड और उनके चाचा के बेटे दीपक सिंह गोंड के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ। दोनों बुढार के ग्राम जरवाही में स्थित सोन नदी पहुंचे। विवाद के बाद दीपक ने नदी में छलांग लगा दी, जिसे बचाने के लिए आकाश भी नदी में कूद पड़ा। दोनों भाई कुछ समय तक तैरते रहे, लेकिन फिर अचानक पानी में लापता हो गए।

इस घटना की जानकारी मिलते ही बुढार पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गई। अब तक दोनों भाइयों का कोई पता नहीं लग सका है। जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण नदी-नालों में बाढ़ आ गई है, जिसके कारण अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। शहडोल एएसपी अभिषेक दिवान ने बताया कि रिश्ते के दो भाई नदी में एक-दूसरे को बचाने के लिए कूदे थे और कुछ देर बाद लापता हो गए। एसडीआरएफ की टीम उनकी खोजबीन में लगी हुई है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

21 पदक के साथ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को स्टेशन में हुआ भव्य स्वागत

शहड़ोल

अंतरराष्ट्रीय कोच व एशियन लाठी जज प्रमोद विश्वकर्मा व कोच गुरुदीप सिंह, मैनेजर राजेश सेठी के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को भूटान के थिम्पू में साउथ एशियन लाठी प्रतियोगिता में शामिल कराया गया था  जहाँ पर अपने अपने आयु वर्ग में सभी खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त करके शहडोल पहुचे वही नगर के लोगो ने स्टेसन पहुच कर सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षक को पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया जिसमे मेडलिस्ट खिलाड़ी  शुमन तिवारी,अभिषेक जैसवाल ,आँचल वर्मा ,अंश गोले,अंशिका गोले शानवी सोनी,आर्या गुप्ता,अगम दीप, भविष्य सेठी, शिवानी यादव,अनामिका यादव,,सना अंसारी, वही खिलाड़ियों ने कुल 21 पदक अपने नाम किया 9 स्वर्ण पदक 11 रजत पदक 1 कांस्य पदक की उपलब्धि रही।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष घनस्याम संजीव निगम अध्यक्ष संभागीय लाठी संघ सहित पुष्पराज सिंह,किशोर साकेत,विराट मार्शल आर्ट की प्रशिक्षक शिवानी नामदेव,अंकुश गुप्ता,संजय जैसवाल,संजय कंघिकार  सहित सभी खिलाड़ियों के अभिभावक प्रशिक्षक व नगर के लोगो सहित अन्य खेल के खिलाड़ी भी स्वागत हिट पहुंचे जहां ढोल नगाड़े सहित जोरदार तरीके से खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संभागीय लाठी अध्यक्ष संजीव निगम एवं नगर पालिका अध्यक्ष एवं लाठी संघ के जिला अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुष्प कुछ देकर उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

समाचार 10 फ़ोटो 10

तिरंगे फहराने एवं सम्मान करने विधायक ने दिलाई शपथ

शहडोल 

कलेक्टर तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शहडोल जिले में 10 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहडोल नगर के मानस भवन से तिरंगा यात्रा निकल गई तथा आज के इस तिरंगा यात्रा का समापन महात्मा गांधी स्टेडियम शहडोल में हुआ। इस तिरंगा यात्रा समापन के दौरान विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि आगामी 15 अगस्त 'स्वतंत्रता दिवस'  को हम सभी पूरे हर्षोल्लास, उत्साह एवं उमंग के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन हम सभी को तिरंगे झंडे को फहराना है और तिरंगे झंडे का सम्मान भी करना है। इसके साथ ही उन्होंने झंडा फहराने एवं झंडे का सम्मान करने हेतु शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर कलेक्टर तरुण भटनागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, डिप्टी कलेक्टर एंटोनियो एक्का, भागीरथी लहरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मारपाची सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget