मोटर साइकिल व स्कूटी की टक्कर, घायल युवक को डायल- 100 ने पहुँचाया अस्पताल
अनूपपुर
जिले के थाना बिजुरी के अंतर्गत डोला गाँव के पास हादसा हो गया है एक व्यक्ति घायल हो गया है चिकित्सा वाहन व्यस्त है पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्त पर तत्काल बिजुरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक विजय मरावी पायलेट मोहम्मद कासिम अंसारी ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि नेशनल हाइवे 43 पर मोटर साइकिल और स्कूटी की आपसी टक्कर हो जाने से हुबलाल सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 18 साल निवासी भालूगोडार घायल हो गया था। डायल-112/100 सेवा द्वारा घायल को उपचार के लिए शासकीय जिला अस्पताल अनूपपुर पहुँचाया गया। जहाँ पर घायल का इलाज जारी है।