1 करोड़ की लागत का निर्माणाधीन स्टाप डेम बहा, घटिया निर्माण की खुली पोल

1 करोड़ की लागत का निर्माणाधीन स्टाप डेम बहा, घटिया निर्माण की खुली पोल


शहडोल 

जिले में निर्माणाधीन स्टाप डेम बारिश का पानी नहीं झेल पाया। लगभग एक करोड़ की लागत से निर्माणाधीन स्टाप डैम का एक हिस्सा बह गया। डेम का एक तरफ का हिस्सा बहने से आसपास का क्षेत्र जलमग्न हो गया है। आसपास के रहवासी निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के धनपुरी नगर पालिका अंतर्गत बगैय्या पुलिया पर स्टाप डेम बनाया जा रहा है। स्टाप डेम की लागत 98 लाख रुपए बताई जा रही है। हल्की बारिश में 98 लाख की लागत से निर्माणाधीन स्टाप डेम, लैंड स्लैंडिंग के दौरान बह गया। ग्रामीणों की मानें तो ठेकदार की लापरवाही से डेम बहा है। स्टाप डेम के आसपास मिट्टी की भराई ठीक से नहीं की गई है। वहीं बेसमेंट भी कमजोर बनाया जा रहा है। गुणवत्ताविहीन निर्माण के चलते स्टाप डेम बह गया है। डेम के बहने से आसपास के लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित है। लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए है। लोगों का कहना है कि स्टाप डेम का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाना चाहिए था मगर ऐसा नही हुआ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget