सदस्यता के वेरिफिकेशन में भारतीय मजदूर संघ लगातार पांचवी बार नंबर वन

सदस्यता के वेरिफिकेशन में भारतीय मजदूर संघ लगातार पांचवी बार नंबर वन


अनूपपुर

कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में पांच श्रमिक संघगठन कार्यरत हैं जिसमें बीएमएस एचएमएस  इंटक एटक सीटू शामिल है इन सभी यूनिएनो का सदस्यता वेरिफिकेशन किया गया इसमें प्रथम नंबर पर भारतीय मजदूर संघ बीएमएस 1161और दूसरे नंबर पर एच एमएस 634 तीसरे नंबर पर इंटके  417और चौथे नंबर पर एटक 310 यूनियन आई है।

भारतीय मजदूर संघ ने इस विजय को लेकर जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एकत्र होकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर मिष्ठान खिलाकर पटाखे फोड़कर वन नंबर आने की सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी और फिर उसके बाद मजा प्रबंधक कार्यालय से जमुना कोऑपरेटिव तक विशाल रैली निकाली गई और जमुना कोऑपरेटिव में आमसभा को संबोधित किया गया।

जहां पर संजय सिंह विजय सिंह रोशन उपाध्याय राजू गुप्ता सुरेश राठौर सुखविंदर सिंह कल्याण सिंह व अन्य यूनिट से आए लोग अपने-अपने विचार रखें और बीएमसी के बारे में सभी को बताया और कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ हमें एक नंबर पर श्रमिकों ने लाया है हम उनके विश्वास पर  खरे उतरेंगे और उनकी हर समस्या का निराकरण करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे इस दौरान भारत माता की जय वंदे मातरम भारतीय मजदूर संग अमर रहे बीएमएस की क्या पहचान त्याग तपस्या और बलिदान आदि राष्ट्र प्रेम के नारे लगते रहे और सभी ने जीत का जश्न जमुना कोऑपरेटिव में मनाते हुए एक दूसरे को गले लगाया और  बरतराई   यूनिट विशेष चर्चा का विषय बना रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget