समस्या का समाधान नही हुआ तो जाम कर देंगे राष्ट्रीय राजमार्ग, किसानों का अल्टीमेटम- भूपेश शर्मा

समस्या का समाधान नही हुआ तो जाम कर देंगे राष्ट्रीय राजमार्ग, किसानों का अल्टीमेटम- भूपेश शर्मा

*विधायक व कलेक्टर को पहले दे चुके हैं ज्ञापन, नही हुई कोई कार्यवाही*


शहड़ोल

किसान नेता सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा द्वारा बताया गया कि रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना अंतर्गत किसानों ने अपनी समस्या को लेकर कई बार ज्ञापन धरना प्रदर्शन किया गया, कई बार खदान बंद किया लेकिन रास्ता नहीं निकला, परेशान होकर किसानों ने अपने जिला के मुखिया कलेक्टर शहडोल को आप बीती बताई ज़िला कलेक्टर ने रिकार्ड उपलब्ध कराए जाने निर्देश दिया। सरपंच ग्राम पंचायत रामपुर जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य सहित गांव के प्रमुख जनों ने रिकार्ड उपलब्ध कराया, उसके बाद बैठक बुलाई गई एसडीएम साहब सोहागपुर द्वारा किसानों के साथ एसईसीएल रामपुर बटुरा सब एरिया मैनेजर सहित बैठक हुई, उसी बीच एसडीएम साहब ने किसानों की बात को ना सुनते हुए अपनी बात कहने लगे मैं बोलता हूं आप सुनिए उसी बीच किसानों ने नाराज होकर बैठक बहिष्कार कर दिया। किसानों ने अपनी समस्या को लेकर पूर्व सूचना लिखित रूप से प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया कि एसईसीएल सोहागपुर धनपुरी एरिया के रामपुर बटुरा के प्रभावित किसानों की समस्या का समाधान को लेकर दो दिवस के अंदर बैठक कर समाधान नहीं किया गया तो आने वाले 10 तारीख को पहले चरण के रूप में नेशनल हाईवे बटुरा के पास सड़क जाम करेंगे। किसानों की समस्या पुनर्वास, पुनर्स्थापना, बकाया मुआवजा एवं धारा 9, 1, 21जनवरी 2016 के किसानों को पृथक पृथक भू स्वामी मानते हुए रोजगार उपलब्ध कराया जाए और किसानों के ऊपर चलाए गए मुकदमा को तत्काल वापस लिया जाए, खदान को प्रभावित किया किसानों की समस्याएं नही सुनी जाती है, आए दिन किसानों को एसईसीएल एवं पुलिस के द्वारा प्रताड़ित किया जाता है उनके खिलाफ तीन-तीन करोड़ के रिकवरी का नोटिस भी दिया गया है, किसानों ने कहा अब ऐसा नहीं चलेगा हमारा समस्या का समाधान नहीं होने तक नेशनल हाईवे अनिश्चितकालीन के लिए 10 तारीख से बंद किया जाएगा, जिसकी सूचना पूर्व से जिला कलेक्टर सहित पुलिस अधिकारियों को एवं एसईसीएल प्रबंधन को दे दी गई है किसी प्रकार से कोई घटना दुर्घटना होती है तो उसकी समस्त जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी। किसानों के साथ पूर्व में एसडीएम सोहागपुर के द्वारा किया गया अभद्र पूर्ण व्यवहार के लिए भी हमने जिला कलेक्टर व विधायक विधानसभा क्षेत्र जैतपुर, जय सिंह मरावी को लिखित रूप से ज्ञापन दिया था, उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई इन दोनों मुद्दों को लेकर किसानों में रोष व्याप्त है, जिसको लेकर नेशनल हाईवे जाम करने का सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया है। इस निर्णय में सरपंच ग्राम पंचायत रामपुर, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, राजकमल मिश्रा ओमप्रकाश द्विवेदी आदित्य त्रिपाठी पूर्व सरपंच आनंद त्रिपाठी, प्रमोद बैगा, भगवानदास बैगा, लवकुश साहू, नारायण गुप्ता, बृजेश गुप्ता, बाबूलाल साहू, सुखलाल साहू, नत्थू नापित, बाल्मिक विश्वकर्मा, संदीप रजक, प्रदीप रजक, नेमसाय राठौर, लखन राठौर, प्रीतम लाल राठौर, भूपेश शर्मा सहित ग्रामवासी मौजूद रहें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget