लेन्टाना का फायदा उठाकर हाथी हुल्ला पार्टी को दे रहे हैं चकमा, दीवार तोड़ खाया अनाज
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के अनूपपुर एवं जैतहरी वन परिक्षेत्र एवं थाना अंतर्गत ग्रामों में दो हाथियों का समूह विगत 18 दिनों से निरंतर विचरण कर रहा है जिससे परेशान ग्रामीणों की मांग पर जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा पश्चिम बंगाल से हाथियों को जिले से भगाए जाने हेतु 14 सदस्य हुल्ला पार्टी को बुलाया है जो रविवार के दिन से दोनों हाथियों को विभिन्न माध्यमों से भागने का प्रयास किए हैं किंतु दोनों हाथी गोबरी एवं बांका के जंगल के मध्य तेजी से बढ़े लेन्टाना का फायदा उठाते हुए भागते-भागते गुम जाते हैं जो हुल्ला पार्टी को निरंतर चकमा दे रहे हैं रविवार की देर रात दोनों हाथी ठेंगरहा गांव में एक महिला के कच्चे घर की दीवाल दूसरी बार तोड़कर धान खाने बाद भगाए जाने पर विजय सिंह की बांड़ी के पास से कुदुरझोरी नाला पार कर अनूपपुर वन परिक्षेत्र एवं थाना के दुधमनिया बीट अंतर्गत बांका गांव में जंगल के किनारे बसे एक ग्रामीण के घर की दीवार को तोड़कर घर के अंदर रखे अनाज एवं बांड़ी में लगे कटहल के फल को अपना आहार बनाया इसके बाद से सोमवार की सुबह तक यह दोनों हाथी बांका एवं दुआहीटोला, राजामचान के जंगल से फिर से कुदुरझोरी नाला पार कर ठेंगा गांव के किनारे से होते हुए बड़वार नाला एवं कुदुरझोरी नाला के बीच के जंगल में लेन्टाना में आकर छुप गए जिन्हें भगाए जाने पर दोनों हाथी हुल्ला पार्टी को पूरे दिन लुका-छुपी कर चकमा दे रहे हैं इस ऑपरेशन के दौरान वन मंडलाधिकारी अनूपपुर सुश्री श्रद्धा पेन्द्रे जिले की विभिन्न वन परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी, परिक्षेत्र सहायको, वनरक्षकों, सुरक्षाश्रमिकों, हाथी मित्र दल के सदस्यों के साथ लगे हुए हैं। सोमवार की देर शाम एवं रात तक दोनों हाथियों को इस बड़े जंगल से बाहर किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।