अवैध रेत परिवहन पर दो ट्रैक्टर जप्त, खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज

अवैध रेत परिवहन पर दो ट्रैक्टर जप्त, खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज 


शहड़ोल

थाना ब्यौहारी अंतर्गत मुखबिर की सूचना मिली कि एक नीले रंग का पावर ट्रक ट्रैक्टर जिसमें 434 प्लस लिखा है देवी मन्दिर के पास अवैध रेत परिवहन कर ले जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुचकर ट्रेक्टर को रोककर ट्राली मे लोड रेत एवं वाहन के कागजात चालक से चाहे गये जो कागजात नही होने पर एक नीले रंग का पावर ट्रक ट्रैक्टर जिसमें 434 प्लस लिखा है जिसका जिसका इंजन नम्बर E3441625 एवं चेचिस नं.  TO53392842CG है को मय अवैध रेत लोड ट्राली कुल कीमती 455000 रू. के आरोपी ट्रैक्टर चालक दद्दी कोल उर्फ लवकेश कोल पिता ददन कोल उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बरकछ से जप्त किया गया । वाहन चालक दद्दी कोल उर्फ लवकेश कोल पिता ददन कोल उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बरकछ एवं वाहन मालिक बीरेन्द्र कुमार बर्मन पिता छोटेलाल बर्मन निवासी ग्राम तेन्दुआढ़ के विरूद्ध थाना मे अप.क्र. 455/24 धारा 303(2),317(5) भा.न्या.सं. एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

वही दूसरे मामले में मुखबिर की सूचना मिली कि एक नीले रंग पावर ट्रक ट्रैक्टर जिसमें 439 DS लिखा है देवी मन्दिर के पास अवैध रेत परिवहन कर ले जा रहा है । मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुचकर ट्रेक्टर को रोककर ट्राली मे लोड रेत एवं वाहन के कागजातचालक से चाहे गये जो कागजात नही होने पर एक नीले रंग पावर ट्रक ट्रैक्टर जिसमें 439 लिखा है जिसका जिसका इंजन नम्बर  E3381739 व चेचिस नं. TO53340527BF है को मय अवैध रेत लोड ट्राली कुल कीमती 455000 रू. के आरोपी ट्रैक्टर चालक  सोनू कोल पिता भागवत कोल उम्र 21 वर्ष निवासी तेन्दुआढ़ से जप्त किया गया । वाहन चालक सोनू कोल पिता भागवत कोल उम्र 21 वर्ष निवासी तेन्दुआढ़ एवंवाहन मालिक बीरेन्द्र कुमार बर्मन पिता छोटेलाल बर्मन निवासी ग्राम तेन्दुआढ़ के विरूद्ध थाना मे अप.क्र. 456/24 धारा 303(2),317(5) भा.न्या.सं. एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget