मोनिका चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास करके बनी सीए, नाम किया रोशन, लोगो ने दी शुभकामनाएं

मोनिका चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास करके बनी सीए, नाम किया रोशन, लोगो ने दी शुभकामनाएं


अनुपपुर

जब किसी को कुछ करने की ललक या चाहत हो, तो उसकी सफलता को कोई नही रोक सकता है। वह हमेशा सफलता की सीढियो को चढ़ते हुए अपना मुकाम एक न एक दिन जरूर पा लेता है। जिला मुख्यालय जेल बिल्डिंग के पास निवासरत मोनिका झा पिता रविन्द्र कुमार झा जो लोक निर्माण विभाग अनूपपुर में ठेकेदारी का कार्य करते हैं, चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए की परीक्षा पास करके जिले व अपने परिवार का नाम रोशन की है। मोनिका की इस सफलता पर परिवार व रिश्तेदारों के यहाँ खुशी का माहौल व्याप्त है। मोनिका की इस सफ़लता श्रेय पापा माँ गृहणी है, बड़ी बहन जो होम्योपैथी से पुणे से डॉक्टर की पढाई करके मुंबई में डॉक्टर की सेवा दे रही है इनको जाता हैं। मोनिका ने बताया कि माता पिता से पढ़ने व आगे बढ़ने की प्रेरणा, बहन से हमेशा हौसला और भाई से कुछ करने की ललक मिलेने से मुझे आज सफलता मिली हैं। मोनिका बचपन से ही काफी मेधावी छात्रा थी। कॉर्मल कान्वेंट विद्यालय से 2014-15 में दसवीं मे 93%, 2017 में बारहवीं में 94% व किरोड़ीमल कालेज दिल्ली से 2021 में बी कॉम की परीक्षा 86% से पास की है। इस सफलता पर मोनिका के रिश्तेदार, परिवार, सहपाठियों सहित जिले से लोगो ने शुभकामनाएं देते हुए उसके बेहतर भविष्य की कामना की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget