लाखों रुपए का कबाड़ चोरी करते पिकअप पकड़ाया, प्रबंधन व ठेकेदार की मिली भगत

लाखों रुपए का कबाड़ चोरी करते पिकअप पकड़ाया, प्रबंधन व ठेकेदार की मिली भगत 

*कॉलरी का लाखो का नुकसान, जिम्मेदारों से कार्यवाही की मांग*


कार्यवाही शून्य

जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है इसी कड़ी में जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित कोतमा गोविंदा उप क्षेत्र जो खदान बंद हो चुकी है वहां के स्क्रैप पुराना लोहा व मशीनरी कल पुर्जे को काटकर एरिया वर्कशॉप ले जाने का टेंडर किसी सरदार ठेकेदार को कालरी द्वारा दिया गया है

*क्या है नियम*

नियमानुसार ठेकेदार द्वारा स्क्रैप को कालरी के वाहन से वर्कशॉप में ले जाकर जमा करना है कुछ गाड़ी सरदार ठेकेदार द्वारा ले जाकर वर्कशॉप में जमा भी किया गया लेकिन ठेकेदार और सवेरिया मैनेजर की मिली भगत से प्राइवेट गाड़ी लगाकर लाखों रुपए का स्क्रैप मार्केट में कबाड़ियों को बचा बेच  दिया गया और प्रबंधन और ठेकेदार और चोरी करने वाला कबाडी तीनों मजे में है 

*कालरी को लाखों का नुकसान*

स्क्रैप के स्टोरी से  कालरी को लाखों का चूना लगा है इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ दिनांक 29 जुलाई 2024 को भालूमाडा का एक पिकअप  एमपी 18 जी ए 38 स्क्रैप को लोड करके ले जा रहा था तभी एरिया के सुरक्षा गार्ड् को भनक लगने पर उसे पकड़ लिया और पूछा गया की किसके कहने पर तुम स्क्रैप लोड करके ले जा रहे हो तो वह तरह-तरह के गोल-गोल जवाब देने लगा और करता भी क्या हालांकि उस पिकअप के पास कई टन लोहा लोड लोड था समाचार लिखे जाने तक पुलिस व अन्य लोग आ गए थे 

*कोई कार्यवाही नहीं*

लेकिन किसी ने उक्त पिकअप में लोड अवैध तरीके से ले जा रहे स्क्रैप के आरोपियों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाही करने से बचते रहे और समाचार लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं की गई थी जिससे यह स्पष्ट होता है कि इसमें सभी की मिली भगत है 

*जिम्मेदारों से कार्यवाही की मांग*

क्षेत्र की जनता ने क्षेत्र के महाप्रबंधक थाना प्रभारी पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाए ताकि चोरी पर अंकुश लग सके और इसमें सनलिप्त लोग जेल की हवा खा सकें अब देखना यह है कि उक्त कार्यवाही कब तक होती है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget