क्षेत्रीय पत्रकार संघ द्वारा पत्रकारों एवं साहित्यकारों का किया गया सम्मान

क्षेत्रीय पत्रकार संघ द्वारा पत्रकारों एवं साहित्यकारों का किया गया सम्मान

*इस प्रकार के कार्यक्रम होने से नई जानकारी सीखने को मिलती है- डॉ सुनील चौरसिया*


अनूपपुर

गुरु पूर्णिमा पर जमुना कोतमा क्षेत्रीय पत्रकार संघ द्वारा आदि पत्रकार देवर्षि नारद जी को पत्रकारों का गुरु मानते हुए उनके बताए मार्ग पर चलते हुए समाज एवं राष्ट्र की सेवा में सदैव तत्पर पत्रकारों एवं साहित्यकारों का सम्मान समारोह कोतमा वाचनालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा अजय सराफ एवं नवनिर्वाचित जिला योजना समिति के सदस्य तथा नगर पंचायत डूमर कछार के अध्यक्ष डॉ सुनील चौरसिया, समाजसेवी बद्री ताम्रकार वरिष्ठ पत्रकार संतोष मिश्रा एवं साहित्यकार कैलाश पाठकर एवं  भगवानदास मिश्रा के आतिथ्य मैं कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मां वीणापाणि एवं देवर्षि नारद जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जमुना कोतमा क्षेत्र पत्रकार संघ के संयोजक भगवान दास मिश्रा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत भाषण के माध्यम से किया गया श्री मिश्रा ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देवर्षि नारद सभी पत्रकारों के प्रेरणा स्रोत हैं उनके बताएं मार्ग पर माया मोह से ऊपर उठकर  हमें अपने कार्य को करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में साहित्यकारों द्वारा समाज में निर्भीकता से काम करने वाले पत्रकारों को अपनी कविता के माध्यम से समाज में असहाय एवं दुखियों के लिए अपनी कलाम के माध्यम से न्याय दिलाने की बात कही । कवियों में शिवम शर्मा ,कैलाश पाटकर, अमरेंद्र सिंह ,पंकज द्विवेदी, कृष्ण कुमार मिश्रा, अपनी कविता के माध्यम से श्रोताओं एवं पत्रकारों को मंत्रमुग्ध किया। रमाकांत शुक्ला, आर सी मिश्रा, राम भुवन गौतम अपने विचार रखें कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं अधिमान्य पत्रकार डॉक्टर सुनील चौरसिया ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे पत्रकार होने के नाते प्रसन्नता है कि जमुना कोतमा क्षेत्रीय पत्रकार संघ कोतमा द्वारा विगत कई वर्षों से आदि पत्रकार देवर्षि नारद जयंती मनाने का आयोजन किया जाता रहा है, साथ में अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले साथियों को " देवर्षि नारद उत्कृष्टता अलंकरण " से सम्मानित किया जा रहा है यह अनोखी पहल है इसके लिए मैं जमुना कोतमा क्षेत्रीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष चंदन केवट एवं संयोजक भगवान दास मिश्रा के साथ पूरी टीम को साधुवाद देता हूं कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करते रहे। इस तरह के आयोजनों से हम सबको नई जानकारियां सीखने को मिलती हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार संतोष मिश्रा ने किया उन्होंने अपने अध्यक्ष की उद्बोधन में कहा कि पहले की पत्रकारिता और आपकी पत्रकारिता पर काफी परिवर्तन आ गया है हमें जल्दबाजी के चक्कर में अर्थ का अनर्थ ना हो इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए क्योंकि समाज हमारी लेखनी को विश्वास की नजर से देखता है। मंच का सफल संचालन ओंकार सिंह द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पत्रकार संतोष मिश्रा,रमाकांत शुक्ला, मनोज सिंह अमीन वारसी,दिवाकर विश्वकर्मा,अभिषेक दुवेदी,आर सी मिश्रा,रामभुवन गौतम,बिलाल अहमद,पुनीत सेन,श्याम तिवारी, चंद्रिका चंद्रा,नीरज दुवेदी,राकेश चंद्रा,नितेश गोयनका, सुनील सोनी,मानवेंद्र विक्रम सिंह, सुशील पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget