पवित्र नगरी में गुरु पूजन और नर्मदा दर्शन हेतु भक्तो की उमड़ी भारी भीड़

पवित्र नगरी में गुरु पूजन और नर्मदा दर्शन हेतु भक्तो की उमड़ी भारी भीड़ 


अनूपपुर

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में अनेक पर्यटक स्थल और अनेक संतो की कुटिया , आश्रम है । अनेक आश्रमों में आज गुरु पूर्णिमा को लेकर भक्तो की भारी भीड़ उमडी । गुरु पूजा बड़ी ही श्रद्धा , भक्ति और उल्लास के साथ शिष्यों और भक्तो द्वारा प्रातः काल से ही गुरु पूजन प्रारंभ हो गया था । जन्हा ज्यादा भक्तो की संख्या रही वंहा पर सुबह से दोपहर तक गुरु पूजन कार्य चलता रहा । 

अमरकंटक मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली में अनेक जगहों से भक्त , श्रद्धालुजन पहुंच नर्मदा नदी , कुंड में स्नान कर नर्मदा मंदिर दर्शन , पूजन किए । अमरकंटक के अनेक पर्यटक स्थलों का दर्शन कर टूरिस्ट बड़े ही आनंदित हो रहे । अमरकंटक के अनेक आश्रमों में गुरु पूजन बाद दोपहर में भंडारा का प्रसाद ले रहे । जिनमे कल्याण सेवा आश्रम के संत परम तपस्वी वीतराग बाबा कल्याण दास महाराज , शांति कुटी आश्रम के संत महामंडलेश्वर स्वामी रामभूषण दास महाराज , परमहंस धारकुंडी आश्रम के संत स्वामी लवलीन महाराज , चक्रतीर्थ के संत सीताराम महाराज , मारकंडे आश्रम के आचार्य रामकृष्णानंद महाराज , बर्फानी आश्रम के संत महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास महाराज आदि संतो के यहां भक्तो की भारी भीड़ रही । इसके अलावा अनेक आश्रमों में भी शिष्य पहुंच गुरुपूजन किए । अमरकंटक में भक्त , श्रद्धालु , पर्यटक भारी संख्या में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पहुंचे । जवाहर नवोदय विद्यालय के सभी बच्चो का भी शांति कुटी में भंडारे का प्रसाद हेतु पहुंचते है । कल्याण आश्रम द्वारा क्षेत्र के निर्धन लोगो को वस्त्र , भोजन वितरण किया जाता है । जिले के एस पी प्रातः अमरकंटक पहुंच और संतो से भेंट , मुलाकात कर नमन किया । इंदिरा गांधी जनजातीय राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति सपत्नीक अमरकंटक पहुंच मां नर्मदा और कई संतो के आश्रम पहुंच संत दर्शन किए । इस मौके पर शासन प्रशासन भी चाक चौबंद नजर बनाए हुए है । अमरकंटक में जिले के एस पी , पुष्पराजगढ़ एसडीएम , तहसीलदार , अमरकंटक पटवारी , थाना प्रभारी सहित अमरकंटक प्राधिकरण के कर्मचारी सभी नजर बनाए हुए है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget