ट्रैक्टर के नीचे दबा रहा वाहन चालक, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बची जान
अनूपपुर
ग्राम पंचायत वेंकटनगर में खेत मे जुताई का काम कर रहे ट्रैक्टर पलटने से ट्रेक्टर चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिसके बाद आसपास मौजूद रहे ग्रामीणों व पुलिस की मदद से ट्रैक्टर को जेसीबी मशीन की मदद से खड़ा किया गया और ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वेंकटनगर के कृषक परवेज खान के खेत मे जुताई का कार्य कर रहे गांव के ही ऊदल प्रजापति जो ट्रैक्टर मालिक भी है, शाम 4 बजे के आसपास जुताई करते हुए अचानक ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर के नीचे दब गया। जिसे ग्रामीणों की मदद से करीब आधे घण्टे बाद जेसीबी बुलाकर ट्रैक्टर को उठाया गया जहां वाहन चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक ऊदल प्रजापति बाल-बाल बच गया, वही इस बीच पुलिस एवं स्थानीय लोगों की सहनीय भूमिका रही।