अलग-अलग जिले में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत
शहड़ोल
तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तीन दिनों में दो लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा गोहपारू थाना क्षेत्र के लेदरा गांव में हुआ, जिसमें एक पुरुष और एक महिला की जान गई है। आकाशीय बिजली गिरने से 37 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। अब उसी क्षेत्र में घर के समीप आकाशीय बिजली गिरने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि विनोद बैगा (35 वर्ष) घर के आंगन में कुछ काम कर रहा था, तभी तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तेज आवाज सुनकर घटना के बाद घर के लोग बाहर निकले तो देखा कि विनोद अचेत अवस्था में आंगन में पड़ा हुआ था। उसे तुरंत परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीन दिन पहले ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हुई थी। यह घटना भी लेदरा गांव में ही घटित हुई थी।
*आकाशीय बिजली से किसान की मृत्यु*
अनूपपुर जिले में सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश में कोतमा थाना अंतगर्त ग्राम गढ़ी में खेत जा रहे किसान पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। जानकारी अनुसार जिले में हो रही बारिश में कोतमा थाना अंतगर्त ग्राम गढ़ी के किसान 80 वर्षीय रमपत साहू अपने खेत जा रहें थे, इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आ गया, जिससे मृत्यु हो गई। पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौप कर मर्ग कायम कर लिया हैं।