लोक सेवा केन्द्र बना लड़ाई का रणक्षेत्र, लड़ाई व गाली गलौच का वीडियो हुआ वायरल
शहडोल
जिले के ब्यौहारी जनपद मुख्यालय में स्थित ब्यौहारी लोक सेवा केन्द्र का है जहां पर आए दिन हितग्राहियों से आवेदन की ज्यादा राशि ऑपरेटर धनंजय कुशवाहा द्वारा वसूली जाती है और न देने पर आवेदन की जानकारी गलत कंप्यूटर में फीड कर दी जाती है जिससे आवेदन रिजेक्ट हो जाता है और हितग्राही लोक सेवा केन्द्र ब्यौहारी का चक्कर लगाता रहता है! ऐसे ही मामला ब्यौहारी लोक सेवा केन्द्र में ऑपरेटर और हितग्राही द्वारा जमकर लड़ाई की वीडियो वायरल हो रही है जिसमे कार्यालय में जमकर एक दूसरे के ऊपर गाली गलौज की जा रही है जबकि पूर्व में जनपद अध्यक्ष आकांक्षी प्रीतू सिंह द्वारा अवैध फीस वसूली को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे आए दिन लोक सेवा केन्द्र ब्यौहारी में भ्रष्टाचार तो था ही अब लात घुसे और गाली गलौज भी चालू हो गया है। लोक सेवा केंद्र ने दूर-दूर से किसान एवं जनता कई किलोमीटर दूर से काम करवाने आती है मगर लोगो का काम समय से न होने पर दर दर भटकने को मजबूर है। लोक सेवा केंद्र के कर्मचारियों का वर्ताव वायरल वीडियो में देखा जा सकता हैं खुलेआम महिलाओं के सामने गाली गलौच कर रहे हैं। वायरल वीडियो में बहुत हीं ज्यादा गंदी गंदी गाली होने के कारण हम दिखा पाने में असमर्थ है। इस मामला को देखकर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है कुछ कह पाना मुश्किल है।