सात घंटे तेज बारिश, नदीनाले उफान पर, सड़क पर गिरा पेड़, यातायात हुआ बाधित

सात घंटे तेज बारिश, नदीनाले उफान पर, सड़क पर गिरा पेड़, यातायात हुआ बाधित


शहड़ोल

जिले में बारिश से एक ओर जहां गर्मी से राहत है तो दूसरी ओर मौसम जनित परेशानियां भी हैं। कलेक्ट्रेट के समीप शहडोल उमरिया मार्ग पर एक भारी भरकम पुराना वृक्ष उखड़कर गिर गया, जिससे कुछ घंटे तक वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध रही। जिले में गुरुवार सुबह से लगातार हो रही बरसात से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं दूसरी तरफ लगातार 7 घंटे से हो रही बारिश की वजह से कई छोटे नाले उफान में हैं। तेज बारिश की वजह से कलेक्ट्रेट के समीप शहडोल-उमरिया मार्ग पर एक भारी भरकम पुराना वृक्ष गिर गया, जिससे कुछ घंटे तक वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध रही। जानकारी के बाद नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा और भारी भरकम पेड़ को सड़क से हटाने का कार्य किया गया। इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। जुलाई के शुरुआती दिनों से ही जिले में बरसात हो रही है। गुरुवार की सुबह से ही तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़के सूनी दिखीं, जिसे ज्यादा जरूरी कार्य है वही सड़कों पर दिखाई दे रहे थे। स्कूली बच्चे भी बारिश का आनंद ले रहे हैं। किसानों ने खेती का कार्य शुरू कर दिया है। किसान अरुण तिवारी ने बताया कि इसी तरह से 2 से 3 दिनों तक अगर बारिश होती है तो यह खेती के लिए लाभदायक साबित होगी। पोंडा नाला में पानी आने की वजह से आवागमन सुचारू रूप से नहीं चल पाएगा। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget