नागरिकता की नींव एक दिवसीय शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन
अनूपपुर
माँ नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक के उद्गम तट पर स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक जिला अनूपपुर (म.प्र.) में नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में विद्यालय सभागार में प्राचार्य डॉ०एस०के० राय की गरिमामयी उपस्थिति तथा अध्यक्षता में "नागरिकता की नींव" एक दिवसीय शिक्षक- प्रशिक्षण कार्यक्रम" का भव्य आयोजन 'विवेकानंद मूल्य शिक्षा संस्थान- रामकृष्ण मिशन गुरूग्राम' के सौजन्य से आयोजित किया गया । सर्वप्रथम विद्यालय प्रधान डॉ० एस० के० राय , प्रमुख प्रशिक्षक रमेश द्विवेदी एवं प्रशिक्षक राहुल एवं प्रतीक द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात प्राचार्य डॉ० एस०के० राय , विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक डॉ० ए०के० शुक्ला एवं शिक्षक डी०एस० सेंगर द्वारा अतिथिगण को शाॅल , श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । छात्र- छात्राओ द्वारा शेख वाहिद के मार्गदर्शन में सरस्वती वंदना,स्वागत गीत एवं राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर समस्त छात्र -छात्रा एवं शिक्षकगण तथा प्रतिभागी शिक्षकगण सभी उपस्थित थे । विद्यालय प्राचार्य द्वारा स्वागत संबोधन में कहा गया कि जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार बिलासपुर संकुल के विभिन्न विद्यालयों से 42 शिक्षको को इस प्रशिक्षण में सम्मिलित किया गया है । उन्होंने समस्त प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वे कार्यक्रम से अधिकाधिक आप सब सीखने का प्रयास करें और छात्र- छात्राओ को लाभान्वित करे । मुख्य प्रशिक्षक रमेश द्विवेदी ने कहा कि हम सबको विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेकर चरित्र निर्माण पर बल देना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एस. के. सोनी एवं शिक्षक आर. के. झा द्वारा किया गया । कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ शिक्षक डॉ.ए.के.शुक्ला द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.