पुलिस व सेण्ट्रल बैंक निगरानी सिस्टम की सक्रियता से बैंक में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास विफल

पुलिस व सेण्ट्रल बैंक निगरानी सिस्टम की सक्रियता से बैंक में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास विफल


अनूपपुर

जिले थाना बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत स्थित सेण्ट्रल बैंक आफ इंडिया के शाखा में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वहां लगे सी०सी०टी०व्ही० से छेड़ छाड संबंधी सूचना सेण्टल बैंक के सर्विलांस टीम द्वारा पुलिस को दी गयी, जो तत्काल मौके के पास गस्त कर रहे थाना प्रभारी बिजुरी व रात्रि गस्त में लगा पुलिस बल तत्काल सेण्ट्रल बैंक पहुंचा, तत्काल सेण्टल बैंक के चारो तरफ से घेराबंदी किये पुलिस की आहट पाकर अज्ञात चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, घटना स्थल में पहुंचे टी०आई० विकास सिंह व पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, तो यह ज्ञात हुआ कि बैंक के पीछे की खिडकी को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा तोडकर चोरी की नीयत से बैंक में प्रवेश किया गया है, परंतु मौके पर तत्काल पुलिस बल पहुंचने के कारण अज्ञात चोर अपने मंशा में सफल नहीं हो पाया, और बैंक के पीछे लगी झाडी एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया है। उल्लेखनीय है कि सेण्ट्रल बैंक सी०सी०टी०व्ही० कंट्रोल द्वारा यह बताया गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति सिर में चादर ओढकर बैंक के अंदर घुसा था, रात्रि में मौके में उपस्थित सेण्ट्रल बैंक कर्मचारी अर्जुन राठौर और रमेश बर्मन द्वारा बैंक का निरीक्षण कर बताया गया कि कैश सुरक्षित है, कोई सामान चोरी नहीं गया है, सी०सी०टी०व्ही० कैमरे के केबल के साथ छेडछाछ की गयी है। जिसका सी०सी०टी०व्ही० फुटेज प्राप्त कर अज्ञात चोरी का प्रयास करने वालों की तलाश का प्रयास किया जा रहा है, मौके पर एफ०एस०एल०, फिंगरप्रिंट, डागस्क्वाड, सायबर एवं सी०सी०टी०व्ही० टीम मौजूद है।  बिजुरी पुलिस के द्वारा सेण्ट्रल बैंक निगरानी सिस्टम के दिये गये सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर चोरी की बडी घटना की रोकथाम की गयी है। अज्ञात चोरी के प्रयास करने वाले चोरं के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। अनुसंधान जारी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget