वापस नही जा रहे हैं हाथी, कर रहे है नुकसान, सीसीएफ, डीएफओ ने प्रभावित क्षेत्र में डाला डेरा
अनूपपुर
विगत 17 दिनों पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य से आए दो प्रवासी नर हाथियों का समूह तीन दिनों से निरंतर पश्चिम बंगाल के हुल्ला पार्टी दल द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयास के बाद भी वापस जाने को तैयार नहीं है दोनों हाथी हुल्ला पार्टी के भगाए जाने के निरंतर किए जा रहे प्रयास के बाद तेजी से भाग कर गोबरी एवं अन्य जंगलों में बड़े पैमाने पर लगे लेन्टाना की झाड़ियो के बड़े-बड़े आकार के होने के कारण भागते समय डर, थक जाने पर अलग-अलग होकर छुप जाते हैं। दोपहर से लेकर देर रात तक हाथियों को सीमा क्षेत्र से वापस किए जाने का निरंतर प्रयास किया गया लेकिन दोनों हाथी देर रात अलग-अलग होकर अपने पूर्व छिपने,रहने के स्थल के समीप आकर विचरण करते रहे इस बीच एक हाथी वन परिक्षेत्र एवं थाना अनूपपुर के दुधमनिया बीट अंतर्गत ग्राम पंचायत पगना के वार्ड नंबर 9 बरटोला में एक ग्रामीण के घर रात दो बजे के लगभग अचानक धाबा बोलकर घर में तोड़फोड़ करते हुए अंदर रखे अनाज को अपना आहार बनाया इस बीच अचानक हाथी के प्रवेश करने की आहट पाकर ग्रामीण का परिवार भाग कर दूर चले जाने से बाल-बाल बच सका, हाथियों को जिले से बाहर किए जाने के प्रयास पर शहडोल वन के वृत के मुख्य वन संरक्षक एलएल उईके,वन मंडलाधिकारी अनूपपुर सुश्री श्रद्धा पेन्द्रे के साथ जैतहरी, अनूपपुर एवं जिले के अन्य रेन्जो के वन अधिकारी/कर्मचारी, सुरक्षाश्रमिक, ग्रामीण विगत दो दिनों से गोबरी, ठेंगरहा, पंगना, बेलियाकछरा आदि क्षेत्र में जो दोनों प्रवासी हाथियों का विचरण क्षेत्र है में डेरा जमाए हुए हैं। दोनों हाथियों को जिले की सीमा से वापस किए जाने का प्रयास पश्चिम बंगाल से आए हुल्ला पार्टी दल के सदस्यों के साथ जा रहा है।