नशे में धुत शिक्षक स्कूल में कुर्सी पर पैर रखकर फरमाने लगा आराम
शहडोल
जिले से शिक्षा के मंदिर में नशे में धुत शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शिक्षक आए दिन शराब पीकर स्कूल पहुंचता है। वहीं अब अभिभावकों ने अलग-अलग वीडियो बनाकर वायरल किया और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, यह मामला जिले के ब्लाॅक के शहरगढ़ गांव के बैरिहाई टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। जहां पदस्थ उदयभान सिंह नट हर रोज शराब की नशे में स्कूल पहुंचता हैं। ऐसे में वहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। इतना ही नहीं शिक्षक नशे की हालत में क्लास में ही सोते रहता है। शराबी शिक्षक के इस रवैया से परेशान अभिभावकों ने अलग-अलग वीडियो बनाकर वायरल किया है और कार्रवाई की मांग की है। एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है गुरुजी नशे में धुत आराम फरमा रहा है। जबकि दूसरे वीडियो में कुर्सी में बैठकर आराम फरमा रहा है। अब देखना होगा कि इस मामले में उच्च अधिकारी शिक्षक के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।