पंचायत की लापरवाही, मुक्तिधाम खुद ही मुक्ति का कर रहा इंतजार
अनूपपुर
जिले के कोतमा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भाठाडांड के ग्राम क्योटर जहां कई लाखों की कीमत से बना मुक्तिधाम सिर्फ नाम के लिए ही मुक्तिधाम है। ग्राम के लोगो का आरोप है कि मुक्तिधाम ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाहियों के कारण ठेकेदार ने इसमे जमकर भ्रष्टाचार किया है, जिसका नतीजा आज यह है कि इस मुक्तिधाम में साफ सफाई नही है। यहाँ पर जो कमरा बनाया गया है उसमें छत ही नही है। मुक्तिधाम में अभी तक गेट भी नहीं लगा हैं। मुक्तिधाम के नाम पर सिर्फ पंचायत के लोगो द्वारा भ्रष्टाचार किया गया। इस विषय मे जब सरपंच से जानने की कोशिश की गई तो सरपंच का कहना है की अभी तक ठेकेदार द्वारा हमें हैंडओवर नहीं किया गया है जबकि उस मुक्तिधाम का पूरा पेमेंट हो चुका है आखिर यह कैसे संभव है जब मुक्ति धाम का हैंडओवर हुआ ही नहीं तो फिर भुगतान कैसे क्यों कैसे हो गई। पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस मुक्तिधाम में हुए भ्रष्टाचार ठेकेदार पर मेहरबान हुए और शासकीय पैसे का जमकर दुरुपयोग हैं, अब देखना ये होगा कि शासन इस पर अब किस प्रकार की कार्यवाही करती है