मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के जैतहरी मुख्य बाजार स्थित राम मंदिर के पुजारी रामदुलारे पाण्डेय को गिरधर उर्फ गिद्धू आहूजा मंदिर में आकर गाली गलौज कर मारपीट किया एवं जान से मारने की धमकी दिया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश किया। साथ ही मंदिर के अंदर से राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्तियों को उठाकर बाहर फेंक दिया, जिससे मूर्तियां खंडित हो गईं। इस घटना के संबंध में मंदिर के पुजारी की लिखित सूचना पर थाना जैतहरी में अपराध क्र. 318/2024 धारा 296, 115(2), 109(2), 351(3), 298 भारतीय न्याय संहिता दर्ज किया गया। इसके उपरांत दिनांक 28.07.2024 को ही गांधी चौराहे में गिरधर उर्फ गिद्धू आहूजा द्वारा शिव कुमार अग्रवाल निवासी वार्ड नं. 09 जैतहरी को गाली-गलौज कर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने की सूचना पर थाना जैतहरी में अपराध क्र. 319/2024 धारा 296, 115(2), 351(2) भारतीय न्याय संहिता कायम कर विवेचना में लिया गया और पुलिस द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। इस प्रकार पुलिस द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही कर जन समुदाय के आक्रोश को शांत किया गया। इस घटना की सूचना पर एडीजीपी डीसी सागर तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर व थाना प्रभारी जैतहरी एवं थाना स्टॉफ के साथ घटना स्थल पहुँचे और अपराध का पर्यवेक्षण कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं अनुसंधान टीम को वैज्ञानिक, फोरेंसिक, सायबर फोरेंसिक, परिस्थितिजन्य साक्ष्य आदि के आधार पर विवेचना करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एडीजीपी डीसी सागर द्वारा जनसमुदाय एवं प्रबुद्ध नागरिकों से मुलाकात कर नगर में शांति एवं आपसी सद्भाव बनाए रखने के लिए अपील किया गया। साथ ही मंदिर के ट्रस्टी अनिल गुप्ता, गणमान्य नागरिकों एवं बच्चों के साथ नगर में भ्रमण कर गस्त किया गया। वर्तमान में शांति व्यवस्था कायम है।