दहेज के लिए ससुराल पक्ष महिला के साथ करते थे मारपीट मामला हुआ दर्ज
शहड़ोल
वर्तमान समय में ऐसे रहे संबंधी मामले लगभग आधुनिक शिक्षा के दौर में भी कुछ जगहों पर इस प्रकार देखने को मिलते हैं जो की आपसी सामंजस्य वह विश्वास के रिश्ते को तार तार कर देते हैं, जहां एक और बेटी के मां-बाप उसके विवाह किसने अपने पुत्र समान दामाद के साथ इस विश्वास के साथ विदा करते हैं, कि वह आजीवन से जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में सहकारिता निभाएंगे किंतु कुछ कलयुगी पति और साथ ससुर के व्यवहार एवं पात्र लोगों किसी के घर की बेटी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ बनकर रह गया है।
ऐसा ही कुछ मामला जनपद मुख्यालय अंतर्गत आने वाले ग्राम कुदरी से सामने आया है जहां पीड़ित महिला द्वारा इस आशय से थाने में शिकायत दर्ज की गई कि उसके पति वह परिजनों द्वारा उसे आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है व मारपीट करने का घृणित कार्य किया जाता है हाल ही में पीड़िता रूप अहिरवार ने बताया कि उसके पति मनोज अहिरवार, ससुर दीनबंधु अहिरवार, सास शकुंतला अहिरवार वह उनके इशारे पर घर के अन्य सदस्य भी आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर दहेज के लिए उलाहना देते रहते हैं व मारपीट करने लगते हैं एवं अभी हाल ही में रस्सी से बांधकर मारपीट करने का मामला सामने आया है।
उक्त घटना की लिखित रिपोर्ट फरियादिया द्वारा थाने में कराई गई वह समाचार लिखने तक फरियादिया का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर में चल रहा है। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 2023/85, 2023/296, 2023/115(2), 2023/3(5) वह दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961-3,4 के अंतर्गत मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।