पुलिस कर्मियो ने बचाई डूबते वृद्ध की जान, झूला पुल तालाब में डूब रहा था

पुलिस कर्मियो ने बचाई डूबते वृद्ध की जान, झूला पुल तालाब में डूब रहा था


शहडोल

शहडोल। जिला मुख्यालय में पुलिस के दो जांबाज जवानों ने तालाब में डूब रहे एक वृद्ध की जान बचाकर बहादूरी की मिशाल कायम कर दी है पुलिस जवानो की इस साहस भरी कार्यवाई की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। वरिष्ठ अधिकारियो ने भी पुलिस जवानो को जहा शाबासी दी है वहीं वृद्ध के परिजनो ने दोनो पुलिस जवानो को साधुवाद दिया है। सोमवार की दोपहर शहडोल के हृदय स्थल पर स्थित झूला पुल वाले तालाब में एक वृद्ध ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की खातिर पानी में छलांग लगा दिया। उसी दौरान रास्ते से गुजर रहें उपनिरीक्षक (रेडियो) आशुतोष व सहायक उपनिरीक्षक (रेडियो) सुशील तिवारी की खुद‌कुशी की कोशिश करने वाले वृद्ध पर नजर पड़ गई। आनन-फानन में दोनो पुलिस कर्मियों नें तत्परता दिखाते हुये नजदीकी एफआरव्ही सहित पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया। बिना देर किये उपनिरीक्षक आशुतोष पाण्डेय और डायल 100 के पायलट धीरेन्द्र सिंह तालाब में कूद गये और पानी में डूबते वृद्ध को सुरक्षित बाहर निकाल लिये। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने वृद्ध को अस्पताल लाया और प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी है, बताया जाता है कि वृद्ध की उसके घर में किसी बात को लेकर नोक-झोक हुई थी। इसी बात से व्यथित होकर उसने खुदकुशी करने की कोशिश कर डाली। लेकिन मारने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है यह तो गनीमत रही कि जांबाज पुलिस वालो की उस पर समय रहते नजर पड़ गई जिसके फलस्वरूप वृद्ध की जान बच गई। बहरहाल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने उपनिरीक्षक आशुतोष पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक सुशील तिवारी और पायलट धीरेन्द्र सिंह के साहसिक एवं मानवीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। बता दें कि शहडोल पुलिस की इस जांबाजी ने यह सिद्ध कर दिया है हमारी पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है।

कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी ने बताया कि पुलिसकर्मी रास्ते से गुजर रहे थे तभी यह घटना देख जानकारी डायल हंड्रेड एवं पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई थी,नजदीक में डायल हंड्रेड मौजूद थी घटना स्थल पुलिसकर्मी पहुंचे और उसे सुरक्षित बाहर निकल गया है अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें घर छोड़ दिया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget