केशरवानी वैश्य सभा तीनों घटकों के नवनियुक्त पदाधिकारियों, सदस्यों का शपथ ग्रहण संपन्न

केशरवानी वैश्य सभा तीनों घटकों के नवनियुक्त पदाधिकारियों, सदस्यों का शपथ ग्रहण संपन्न

*केसरवानी समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित करने की मांग*


रीवा

केसरवानी वैश्य जिला सभा रीवा द्वारा, दुल्हन मैरिज गार्डन, अर्जुन नगर रीवा, परिसर में, रीवा जिले के केसरवानी समाज की प्रतिभाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं जिला सभा रीवा के तीनों घटकों के नवनियुक्त पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का, शपथ ग्रहण समारोह, मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के अति विशिष्ट आतिथ्य में, अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गुप्ता व केसरवानी वैश्य सभा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में, विजय कुमार गुप्ता राष्ट्रीय मंत्री,जे पी गुप्ता, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनोज कुमार गुप्ता, प्रदेश महामंत्री के विशिष्ट आतिथ्य में, जिला सभा रीवा के अध्यक्ष, सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में, प्रदेश सभा के उपाध्यक्ष सियाराम गुप्ता ,प्रदेश सभा के संयोजक मथुरा प्रसाद गुप्ता के संयोजन में, सुव्यवस्थित, भव्य, प्रशंसनीय, अविस्मरणीय एवं सामाजिक बन्धुओं की अभूतपूर्व उपस्थिति में, निशुल्क आयोजित किया गया।

समारोह में मातृ-शक्तियों की सकारात्मक उपस्थिति एवं समाज के सभी वर्गों की जिले से उपस्थिति, विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन,मंच व्यवस्था, अतिथियों के ठहरने व सभी के लिए खान-पान की सुरुचिपूर्ण व्यवस्था की, सभी आगंतुकों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।अतिथियों, प्रतिभाओं, वरिष्ठ नागरिकों का मान-सम्मान व तीनों घटकों का शपथग्रहण कार्यक्रम सुव्यवस्थित रूप से, करतल ध्वनि के मध्य सम्पन्न हुआ।

मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला का प्रदेश के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता द्वारा भावपूर्ण स्वागत सम्मान करते हुए उन्हें संबोधित करते हुए, केसरवानी समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित करने की, समाज की बहुप्रतीक्षित मांग को, सप्रमाण, संवैधानिक रूप से उचित ठहराते हुए, समाज की आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक स्थिति पर, मानवीय दृष्टिकोण से, शासन-प्रशासन के आदेशों के परिप्रेक्ष्य में, विस्तृत विवरण मंच से अपने सारगर्भित उद्बोधन में बताते हुए, शासन-प्रशासन से विचार कर, लागू किए जाने का अनुरोध किए। जिसपर उपमुख्यमंत्री द्वारा पहल करने का, मंच से, अपने उद्बोधन में आश्वासन समाज को दिया गया व केसरवानी समाज की वर्तमान राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक परिप्रेक्ष्य में सकारात्मक भुमिका की प्रशंसा किए।

समारोह में सामाजिक समरसता, एकता व एकजुटता का परिचय देते हुए केसरवानी वैश्य नगर सभा रीवा, केसरवानी वैश्य महिला नगर सभा रीवा, केसरवानी वैश्य नगर सभा मऊगंज एवं केसरवानी वैश्य नगर सभा जवा के अध्यक्षों द्वारा, मंच से केसरवानी वैश्य सभा मध्यप्रदेश का, संबंद्धता, ससम्मान ग्रहण किया गया । जिसका सभी सभासदों द्वारा, करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।

समारोह में केसरवानी वैश्य जिला सभा शहडोल के अध्यक्ष बृजेश प्रसाद गुप्ता, प्रदेश सभा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता उर्फ सच्चा, प्रदेश सभा संयोजक रुपेश उर्फ राजू गुप्ता, प्रदेश तरुण सभा अध्यक्ष डॉ विशेष चंद्र गुप्ता, प्रदेश सभा प्रवक्ता यत्नेश केसरवानी, प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश गुप्ता, नगर सभा सरईग्राम अध्यक्ष रामनरेश गुप्ता, महामंत्री रोशन लाल गुप्ता,जिला सभा रीवा महामंत्री अशोक कुमार गुप्ता,जिला महिला सभा रीवा अध्यक्ष ज्योति प्रधान, महामंत्री प्रवीण गुप्ता, जिला तरुण सभा अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता, महामंत्री अक्षय केसरी, रामस्वरूप गुप्ता, मनीष गुप्ता एवं अन्य गणमान्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय थी। भोजन व्यवस्था में विशेष सहयोग के के गुप्ता, महेश प्रसाद गुप्ता का एवं जिला सभा के पदाधिकारियों का रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget