दिन दहाड़े चोरो ने सूने घर में बोल धावा, नगदी समेत लाखो के सोने चांदी के जेवरात पार
अनूपपुर
कोतवाली थाना क्षेत्र एनएच 43 स्थित ग्राम बकेली में 27 जुलाई की सुबह लगभग 11.30 बजे सूने घर का ताला तोडक़र अज्ञात चोरो द्वारा घर से नगद एवं सोने चांदी के जेवरात कर दिये है। जहां पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 331(3), 305 (ए) के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्नेलाल साहू पिता बिहारी लाल साहू उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम बकेली ने थाना पहुंच शिकायत दर्ज करवाया कि वह एनएच 43 रोड़ के किनारे घर में किराना दुकान का संचालन करता है। जहां 10.30 बजे मै अपनी पत्नी को कन्या शाला में खाना बनाने के लिए घर में ताला लगाकर बाइक से छोडऩे गया था। जहां 11.30 बजे वापस आने मेरी भाभी सावित्री साहू ने घर में चोरी होने की बात बताई। घर के अंदर जाने पर कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था तथा बिस्तर पर पूरा सामान फैला हुआ था, चेक करने पर अलमारी के अंदर रखे 2 नग सोने का झुमका, 1 मनचली, 11 नग सोने के छोटे लॉकेट, 2 करधन, 3 जोड़ी पायल सहित नगद 10 हजार रूपए चोरी हो गये थे। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।