विंध्य क्षेत्र में प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का तीन दिवसीय दौरा

विंध्य क्षेत्र में प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का तीन दिवसीय दौरा

22,23,24 जुलाई 5 जिले के कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष का मिलेगा मार्गदर्शन


शहड़ोल

वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता का विंध्य क्षेत्र शहडोल संभाग मे तीन दिवसीय दौरा कार्यक्रम संगठन को मजबूती प्रदान करने की दृष्टि से तय हुआ है। 22, 23, 24 जुलाई को मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष का मार्गदर्शन संभाग भर के वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा। प्रदेश अध्यक्ष सतना से चलकर 21 जुलाई रात 10 बजे उमरिया पहुँच रात्रि विश्राम करेंगे।  22 जुलाई सोमवार  सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक उमरिया जिले के कार्यकर्ताओं के साथ वैश्य बंधुओ के घर संपर्क  11:30 बजे  1:00 तक  संगठन की बैठक लेंगे, इसके उपरांत 1:00 बजे भोजन के बाद ब्यौहारी के लिए लिए रवाना होंगे, 3:30 से 5:00 बजे तक ब्यौहारी जिले की बैठक में शामिल, 5:00 से 5:30 तक  टी टाइम, 5:30 बजे से 6:30 तक घरों में संपर्क, 7:00 शहडोल के लिए रवाना, 9:00 बजे शहडोल पहुंचकर रात्रि विश्राम, 23 जुलाई सुबह 10:00 बजे से 11:30 तक घरों में संपर्क करेंगे। 11:30 से 1:00 तक जिले की बैठक में शामिल होंगे। 1:00 बजे भोजन तत्पश्चात 1:30 बजे डिंडोरी के लिए रवाना होंगे, 3:30 बजे डिंडोरी पहुंच कर शाम 5:00 बजे तक कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे,  5:00 से 5:30 चाय पर चर्चा करेंगे,  समय 5:30 से शाम 7:00 बजे तक कार्यकर्ताओं के साथ वैश्य बंधुओ के घरों में संपर्क, शाम 7:00 बजे डिंडोरी से शहडोल के लिए प्रस्थान, रात्रि 9:00 बजे शहडोल पहुंचकर विश्राम 24 जुलाई शहडोल से अनूपपुर के लिए प्रस्थान, सुबह 10:00 अनूपपुर आगमन 10:45 से 11:30 तक घरों में संपर्क, 11:30 से 1:00 बजे तक कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, 1:00 से 1:30 तक भोजन, इसके उपरांत 2:45 पर नर्मदा एक्सप्रेस से अनूपपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे  तीन दिवसीय दौरा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी शहडोल ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओ से शत प्रतिशत संख्या में पहुँचकर शामिल होने की अपील कर कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का दौरा निश्चित ही संभाग के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का  संचार करेगा और  बढ़ते हुए लक्ष्य की ओर हम सभी को दिशा मिलेगी। तदाशय की जानकारी   संभागीय मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता द्वारा देते हुए कार्यकर्ताओं को असुविधा से बचने के लिए तथा कार्यक्रम के संबंध में सही जानकारी प्राप्त करने के लिए मीडिया हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया   है 9425 17 3849 पर आवश्यकता अनुसार दूरभाष से संपर्क किया जा सकता है। 

*कार्यक्रम को लेकर पांचों जिले की तैयारी पूर्ण*   

संगठनात्मक दृष्टि से प्रदेश अध्यक्ष का  संभागीय दौर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है कयास लगाए जा रहे हैं दौरे  के उपरांत संगठन में कोई बड़ा  फेर बदल हो सकता है  अपने लोकप्रिय प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए आतुर जिला अध्यक्ष शहडोल मुकेश अग्रवाल ने कहां की जिले के संगठन को एक  ओजस्वी वक्ता को सुनने का अवसर नहीं छोड़ना चाहिए वही जिला अध्यक्ष अनूपपुर मुकेश जैन ने कहा कि प्रदेश के  मुखिया से परस्पर संवाद से बड़ी से बड़ी समस्याओं का  हल हो सकता है वही डिंडोरी जिला अध्यक्ष कमलेश अवधिया ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर हमारी तैयारी पूर्ण हो चुकी है अब तो बस इंतजार  हम सभी के लोकप्रिय प्रदेश अध्यक्ष महोदय का व्यवहारी जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता में कहां की माननीय अध्यक्ष महोदय के आगमन से हम सभी एक नई ऊर्जा और उत्साह से ओत प्रोत हो जाएंगे वहीं जिला अध्यक्ष उमरिया कीर्ति कुमार सोनी ने आज का कार्यक्रम सफल बताते हुए जिले के सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget