पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष जनता के साथ विश्वासघात किया, सत्ता के दलाल असत्य आरोप न लगाए- कैलाश

पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष जनता के साथ विश्वासघात किया, सत्ता के दलाल असत्य आरोप न लगाए- कैलाश

*सत्ता की दलाली के लिए प्रजातंत्र व जनादेश का गला घोंट कह दल-बदल का नौटंकी किए है*


अनूपपुर

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री व नगर परिषद जैतहरी के सभापति कैलाश सिंह मरावी ने एक बयान में कहा जैतहरी में नवीन परिषद गठन के बाद निरन्तर नगर में विकास के कार्यों को नई गति दी गई है, नगर को सुन्दर व स्वच्छ बनाने अद्वितीय पहल किया जा रहा है, अध्यक्ष उमंग गुप्ता के नेतृत्व में नगर विकास की ओर अग्रसर है, कैलाश मरावी ने कहा सत्ता के दलाल चुनाव में पराजित हो जाने के बाद घटिया स्तर की राजनीति कर रहे है, नगर के विकास से इन्हें कोई वास्ता नहीं है। सत्ता की दलाली के लिए प्रजातंत्र व जनादेश का गला घोंट कह दल-बदल का नौटंकी किए है, पूर्व में जिनके कृपा व चरण वंदना से जिला कांग्रेस अध्यक्ष बने है उन्हीं के साथ विश्वासघात कर दल के प्रति अटूट निस्ठा दिखाने का प्रचार किया तथा विधानसभा में जब इनकी पार्टी की नैया डूब गई तो सत्ता के दलात अनूपपुर जिले की धरती से दूर उमरिया में धक्का-मुक्की के दौर में भाजपा का दुप‌ट्टा ओढ़ कर सत्तारूढ़ दल में जुड़ने का सुनियोजित पहल किया इनके साथ भाजपा की सदस्यता लेने वाले कांग्रेस में है, इनको अपनी औकात का असली अहसास तो हो गया, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष के साथ एक भी कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी नहीं छोड़ा किन्तु दलबदलू बहरूपिया आज भी भाजपा का दुप‌ट्टा ओढ़‌कर कांग्रेस की राजनीति व उसी गिरोह के सगे बने हुए है।

जैतहरी नगर परिषद में श्री राम इंफ्रा ने 2021 में नाली निर्माण का टेण्डर तत्कालीन परिषद् के समय लिया था जिसका कार्य व मूल्यांकन भी 2021 में हो गया था, कुछ राशि जो मूल्यांकन अनुसार शेष था, उसका भुगतान वर्तमान परिषद के कार्यकाल में किया गया है, यह कोई किसी नियम-प्रक्रिया का उलंघन नहीं है, किसी फर्म का बैलेंस भुगतान वैद्यानिक आधार पर करने की प्रक्रिया को असत्य व झूठे ढंग से प्रचारित प्रसारित कर शिकायत करना, राजनैतिक हताशा व निराशा है।

पूर्व अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला के कार्यकाल में तत्कालीन जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल कांग्रेस पार्टी को गिरवी रखकर भाजपा परिषद् के गोद में पांच वर्षों तक खेलते रहे और करोड़ो रूपए के धन लूटने पार्टनर तथा संविदाकार बनकर पार्टी व जनता के साथ विश्वासघात किए तथा जैतहरी नगर ही नहीं अनूपपुर जिले की जनता इनकी करतूत जानती है। नगर परिषद अध्यक्ष पूरी पारदर्शिता से बिना भेद-भाव के नगर विकास में गुणवत्ता युक्त कार्य कराते हुए संभाग में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिठााल बने हुए है, सीमित साधन व वित्तीय संकट के बावजूद जैतहरी नगर में जनता की भावना व उनको आशीर्वाद व प्रेरणा से भाजपा की परिषद निहन्तट विकास की नई ऊंचाइयां छूने अग्रसर है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget