नहीं बनी पीसीसी सड़क, चार साल पूर्व निकाल ली राशि, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

नहीं बनी पीसीसी सड़क, चार साल पूर्व निकाल ली राशि, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

*पसगड़ी का मामला, वेंडर व सरपंच, सचिव पर एफआईआर की उठी मांग*


शहड़ोल

जनपद पंचायत ब्योहारी अंतर्गत ग्राम पंचायतो मे सरपंच एवं सचिवों द्वारा पंचायत को लूट का अड्डा बना कर रखा हुआ है। जब जी करता है तभी फर्जी बिल लगा कर राशि का आहरण कर लिया जाता है जिसे देखने सुनने वाला कोई नहीं है। जिम्मेदार अधिकारी भी चांदी के सिक्के की चमक के आगे चकाचौध हो कर रह गये है। लोग अपनी समस्या को कहे तो किस्से कहे उन्हें समझ मे नहीं आ रहा है। विडंबना इस बात की है कि कोई जानकार शिकायत भी करता है तो जिम्मेदार अधिकारी अपनी कोरमपूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते मे डाल देते है

*नहीं बनी सड़क, डकार ली राशि*

ग्राम पंचायत पसगड़ी मे पदस्थ सचिव आशीष पाण्डेय एवं सरपंच बाबू लाल बसोंर ने वेंडर प्रशांत ट्रेडर्स से मिलीभगत कर फर्जी बिलो के आधार पर सीधी मुख्य मार्ग से सुखई साहू के घर तक 100 मीटर पीसीसी सड़क निर्माण के नाम पर वेंडर प्रशांत ट्रेडर्स के खाते मे चार साल पूर्व 215000 के लगभग राशि डाल कर बंदर बाट कर लिया गया है और आज तक पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है।

*वेंडर व सरपंच एवं सचिव पर एफआईआर की मांग*

मुख्य मार्ग से जुखई के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण के नाम पर फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सरपंच बाबूलाल बसोंर एवं सचिव आशीष पाण्डेय द्वारा वेंडर प्रशांत ट्रेडर्स से मिली भगत कर शासकीय राशि का आहरण कर बंदर बाट कर लिया गया है जिसके लिये ग्रामीणों द्वारा सरपंच एवं सचिव सहित वेंडर के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग की जा रही है। शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही।

ग्राम पंचायत मे पीसीसी सड़क निर्माण न करा कर राशि आहरण कर बंदर बाट किये जाने की जानकारी लगने पर गांव के निवासी अजय सिंह पेंड्रो द्वारा जनपद पंचायत ब्योहारी मे दिनांक 29 जून 2024 को लिखित रूप मे शिकायत की गयी किन्तु जिम्मेदारो द्वारा उसे गंभीरता से नहीं लिया गया और कोई कार्यवाही नहीं होने की बात शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया जिस पर भी लोगों द्वारा सवालिया निसान लगाये जा रहे है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget