अपने दायित्व के प्रति उदासीन पंगना जीआरएस चमरू सिंह से सचिव सरपंच ग्रामवासी त्रस्त
अनूपपुर
इन दोनों ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव के अतिरिक्त अपने आप को रोजगार सहायक भी कम बड़े अधिकारी नहीं आंक रहे हैं उनकी लापरवाही लगातार बढ़ती ही जा रही है शिवराज सरकार के द्वारा इन्हें काफी हद तक राहत दिया और संविदा कर्मचारी होते हुए भी मानदेय में भी इजाफा कर दिया लेकिन फिर भी इनकी उदासीन रवैया से शासन की योजनाएं धरातल पर उतरने में नाकामयाब साबित हो रही है और ग्रामीण लगातार परेशान हो रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत पंगना का है जहां पर अपने दायित्व के प्रति उदासीन रोजगार सहायक चमरू सिंह नाम का व्यक्ति प्रारंभिक भर्ती अभियान में ही ग्राम रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ हो गया मूलतः यह पंचायत पूर्ण आदिवासी बाहुल्य है जहां पर बहुसंख्यक गोड समाज के लोग निवास करते हैं एक जातीय गांव होने एवं निरक्षरता का प्रभाव और किसान मजदूर वर्ग होने के कारण इन्होंने शिकायत का औजार कभी इस्तेमाल नहीं किया जैसे ही पंचायत में काम चल रहा वैसे अपना काम करवा कर संतुष्ट रहने का भाव देखने को मिला यहां पर पदस्थ रोजगार सहायक चमरू सिंह कभी भी ग्राम पंचायत कार्यालय में नहीं रहता वह हमेशा यहां से नदारत रहता है।ग्रामवासी रोजगार सहायक को ढूंढते रहते हैं लेकिन उसका मिल पाना मुश्किल है जन चर्चा का विषय है कि यह हमेशा शराब के नशे में मदहोश होकर गांव के किसी कोने में पड़े रहते हैं और इस रोजगार सहायक को पद दायित्व के आधार पर किसी भी प्रकार का ऑनलाइन वर्क नहीं बनता है इनके द्वारा बहुत अधिक वरिष्ठ अधिकारियों का दबाव मिलता है तो पड़ोस के रोजगार सहायक से सेवा भाव करके काम करवा लिया जाता है ग्राम पंचायत में जितने भी सचिव आए किसी तरह से अन्य ऑपरेटर के माध्यम से ग्राम वासियों का काम करते रहे हैं जिम्मेदार होने के नाते सचिव ग्राम पंचायत के सरपंच के साथ मिलकर कार्यों का निष्पादन करते रहे हैं।ग्राम पंचायत पंगना के रोजगार सहायक चमरू सिंह से स्वयं सरपंच सचिव भी काम लेने में असफल रहे हैं बताया तो यहां तक जा रहा है कि उनके द्वारा जॉब कार्ड में भी जमकर धांधली विगत वर्षों की गई है इनके द्वारा मास्टर रोल में जॉब कार्ड के माध्यम से एक व्यक्ति का दो-दो नाम दर्ज करके और अन्य व्यक्ति का खाता नंबर डालकर एवम आधार कार्ड के माध्यम से उनके द्वारा अवैध तरीके से पेमेंट कराया गया है।