अनियंत्रित होकर ऑटो पलटी, ड्राइवर फरार, घायल अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर
जिला मुख्यालय से अमरकंटक मार्ग में मैदा फैक्ट्री के पहले सीमेंट गोदाम के पास रात में यात्री से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर होने के कारण पलट गई, जिसमें सवार कई लोग घायल हो गए, राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। फिलहाल घायलों का उपचार जारी है, लेकिन घटनास्थल से दुर्घटना के बाद से ऑटो चालक फरार हो गया है तथा स्पष्ट नंबर ना होने से ऑटो किसकी है यह जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।