सम्पत्ति विवाद पर हत्या के तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उमरिया
21 जुलाई 2024 को आरोपी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने ग्राम तिखवा में सम्पत्ति के हिस्सा-बांट के विवाद के कारण अपनी बहू प्रभा गुप्ता को तलवार से घायल कर दिया और अपने समधी रामाश्रय गुप्ता की तलवार से मारकर हत्या कर दिया। इस घटना पर दिनांक 22 जुलाई 2024 को थाना पपौंध में अपराध क्र. 154/2024 धारा 103(1), 109( 3(5) बी.एन.एस. अपराध पंजीबद्ध किया गया और आरोपीगण राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता (ससुर), नीतेश गुप्ता (पति) एवं सुमित्रा गुप्ता (सास) तीनों निवासी ग्राम तिखवा थाना पपौध जिला शहडोल को गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त घटना की सूचना मिलते ही दिनांक 21 जुलाई 2024 को एडीजीपी डीसी सागर ने थाना प्रभारी पपौंध एवं अनुसंधान टीम के साथ घटना स्थल पहुँचे और अपराध का पर्यवेक्षण कर पुलिस अधीक्षक शहडोल एवं अनुसंधान टीम को अपराध के अनुसंधान में वैज्ञानिक, फोरेंसिक, सायबर फोरेंसिक, परिस्थितिजन्य साक्ष्य आदि के आधार पर अग्रिम कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये।
----