सड़क तोड़कर बाउंड्री बॉल का हो रहा अवैध निर्माण, जांच में पाया गया अवैध, नही हुई कार्यवाही

सड़क तोड़कर बाउंड्री बॉल का हो रहा अवैध निर्माण, जांच में पाया गया अवैध, नही हुई कार्यवाही


अनूपपुर

जिला मुख्यालय वार्ड़ नं. 09 एस एन शर्मा पिता स्व. कौशल शर्मा द्वारा मकान बनाकर निवास कर रहे हैं। उनके घर के सामने नगर पालिका के द्वारा जो सीसी सड़क का निर्माण कराया गया है सड़क तोड़कर बिना नगर पालिका के अनुमति के बिना बाउंड्री बाल का निर्माण कराया जा रहा है सड़क तोड़ने से नगरपालिका को आर्थिक क्षति पहुँची है। जब वहां के रहवासियों ने इसका विरोध किया तब उन रहवासियों को मकान मालिक धमकी देने पर उतारू हो गया, जिस पर रहवासियों ने शिकायत नगरपालिका अनूपपुर में की गई।  उसके बाद नपा के सहायक राजस्व निरीक्षक गजाला परवीन अपनी टीम के साथ मौका निरीक्षण किया जिसमें यह पाया गया कि एस एन शर्मा गलत तरीके से बाउंड्री बाल का निर्माण कर रहे हैं। जब कि जहाँ दीवाल का पर निर्माण कराया जा रहा है उसके नीचे पानी की पाइप लाइन बिछी हुई हैं जब पाइप लाइन में खराबी आएगी तो उसे कैसे ठीक किया जाएगा। नगर पालिका ने जो 10 फिट के सड़क का निर्माण किया गया है इसके दोनों तरफ नालियां बनाई जाएगी, मगर एस एन शर्मा अपनी धौस दिखाकर सड़क के बगल से दीवाल का निर्माण करवा रहे हैं। नाली के लिए बिलकुल जगह नही छोड़ी जा रही है। 12 जुलाई को नपा की टीम ने निरीक्षण किया तो हो रहे निर्माण को अवैध पाया, मौका पंचनामा बनाकर वहाँ के रहवासियों के बयान दर्ज किए गए थे। लेकिन 8 दिन बीतने के बाद एस एन शर्मा की धौस के आगे नगर पालिका के सीएमओ, अधिकारी, कर्मचारी नतमस्तक दिख रहे हैं। इस मामले की जानकारी वार्ड़ नं. 10 के पार्षद को भी है मगर सारे लोग इस अवैध निर्माण को रोकने में असफल साबित हो रहा है। यही हॉल रहा तो भविष्य में सड़क के ऊपर नालियां बनांनी पड़ेगी। ऐसे निर्माणकर्ता के ऊपर मामला दर्ज कराकर जो सड़क को तोड़ा गया हैं क्षति राशि को वसूल किया जाना चाहिए। वार्ड़ नं. 09 में इसके पहले जो भी सड़क से सटाकर मकान बना लिए है नाली के लिए जगह नही छोड़े हैं ऐसे लोगो के मकान चिन्हित करके उन पर भी नगरपालिका कार्यवाही करे नही तो शहर का जो मास्टर प्लान हैं उसकी धज्जियां उडाने कोई भी परहेज नही करेगा।

*इनका कहना है*

*इस मामले की जानकारी के लिए नगरपालिका अनूपपुर की सीएमओ शिवानी सिंह को मोबाइल नंबर में कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नही किया।

इसकी जानकारी कोतवाली में दे दी गई है 23 जुलाई को अवैध अतिक्रमण तोड़ने के लिए सीएमओ अनूपपुर ने आदेश कर दिया है।

*गजाला परवीन सहायक राजस्व निरीक्षक नपा अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget