डायरिया से मौत के मामले मे कलेक्टर ने सुपरवाईजर को किया निलंबित, एनएचएम को नोटिस जारी

डायरिया से मौत के मामले मे कलेक्टर ने सुपरवाईजर को किया निलंबित, एनएचएम को नोटिस जारी

*कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार को घटना स्थल में जाने के दिए निर्देश*


उमरिया

जिले के करकेली जनपद अंतर्गत ग्राम बेलसरा एवं करही मे डायरिया से हुई मौत मामले मे कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर सुपरवाईजर घुलघुली आरपी सिंह को निलंबित कर दिया है। जबकि संविदा एनएचएम विकासखण्ड करकेली श्रीमती मीनाक्षी मालव तथा एएनएम (संविदा) एनएचएम सब हेल्थ सेंटर बोदली कंचन सिंह को नोटिस जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि गत दिवस ग्राम बेलसरा मे दो एवं करही मे एक व्यक्ति की मौत डायरिया बीमारी के प्रकोप से हो गई थी। यह जानकारी मिलते ही तत्काल स्वास्थ्य एवं राजस्व अधिकारियो की टीम प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गई। इस घटना मे पाया गया कि सेक्टर सुपरवाईजर घुलघुली आरपी सिंह ने अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नही करते हुए क्षेत्र मे फैले बीमारियो के प्रकोप की सूचना नहीं दी। यह लापरवाही, उदासीनता, स्वेच्छाकारिता एवं अनुशासनहीनता का परिचायक है, जो कि मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। जिस पर सेक्टर सुपरवाईजर को निलंबित करते हुए इस अवधि मे उनका मुख्यालय विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी विकासखण्ड करकेली नियत किया गया है।

*सीएचओ, एएनएम से मांगा जवाब*

इस प्रकरण मे कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने श्रीमती मीनाक्षी मालव संविदा एनएचएम विकासखण्ड करकेली तथा कंचन सिंह एएनएम (संविदा) एनएचएम सब हेल्थ सेंटर बोदली को जारी नोटिस किया हैं। जिसमे उल्लेखित है कि उक्त कृत्य के लिए संविदा शर्तों मे निहित प्रावधान रागा संविदा समाप्ति की कार्यवाही की जाय। दोनो कर्मि संबंध मे तीन दिवस के अंदर जवाब मांगा गया है। समाधानकारक नही पाये जाने पर संविदा सेवा समाप्त की जा सकती है।

जानकारी के अनुसार विगत दिवस ग्राम बेलसरा और बरही मे डायरिया फैलने से तीन लोगों की मौत तथा कई ग्रामीण के प्रभावित होने की सूचना मिली थी। जिस पर कलेक्टर ने धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिला स्तर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संतोष चौधरी तथा बीएमओ करकेली को टीम तथा दवाईयों के साथ मौके के लिए रवाना किया। जहां उन्हे पता चला कि डायरिया से संक्रमित कई ग्रामीण डिण्डौरी जिले के शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गये है। इनमे से करही ग्राम के एक व्यक्ति की चिकित्सा के दौरान मृत्यु हो गई है, वहीं दो मौतें बेलसरा मे हुई हैं। इसी बीच घटना की जांच तथा चिकित्सा व्यवस्था हेतु एसडीएम पाली टीआर नाग, तहसीलदार करकेली लक्ष्मी वर्मा, तहसीलदार नौरोजाबाद अभ्यानंद शर्मा को भी घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए। जिन्होने पहुंच कर कुछ ही देर मे राहत और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया। कलेक्टर श्री जैन ने अधिकारियों से कहा कि जो मरीज गंभीर रूप से पीडित है, उन्हें एंबुलेंस के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय उमरिया भेजा जाय। जानकारी के मुताबिक अभी तक चार मरीजों को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। कलेक्टर की तत्परता एवं कार्यवाही के कारण जल्दी ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया, जिससे जनमाल को और अधिक नुकसान नहीं हुआ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget