संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक की हुई मौत, महिला फांसी लगाकर की आत्महत्या
उमरिया
जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छपड़ोर मे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक का नाम सोनू बैगा पिता पुरूषोत्तम बैगा 18 निवासी उरदना बताया गया है। पुलिस को जानकारी मिली है कि सोनू बैगा ने अपने चाचा के घर मे कुछ साथियों के सांथ शराब पी थी। सुबह उसका शव मंडी के समीप मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस द्वारा शव को मानपुर अस्पताल ले जाया गया। अनुमान है कि अत्याधिक शराब के सेवन से सोनू की मौत हुई है। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
*महिला ने फांसी लगा कर की आत्महत्या*
जिले के इंदवार थाना के अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम उमरिया-बकेली मे एक महिला ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। मृतका का नाम कल्पना देवी पति वीरेन लोनी बताया गया है। अपने मायके ग्राम खलौंध से बस द्वारा पहुंची थी। करीब 3 बजे उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। कल्पना की लगभग सात वर्ष पहले शादी हुई थी। उसके तीन बेटी एवं एक बेटा है। घटना की सूचना पर पुलिस ने आकर हालात का जायजा लिया तथा शव को पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की। उसके द्वारा आत्महत्या किन कारणो से की गई, इसका कोई स्पष्ट कारण समाने नहीं आया है। मामले की विवेचना जारी है।