समस्याओं के निराकरण के लिए विद्युत विभाग के साथ बीएमएस की बैठक संपन्न
*सार्थक बैठक मे सभी मांगो के निराकरण की बनी सहमति*
अनूपपुर
मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ की विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के साथ उनके कार्यालय मे वृत्त अंतर्गत कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं के संबंध मे 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठक संपन्न हुई जिसमे लगभग सभी मांगों पर सहमति बनी।
*बीएमएस की यह थी मांग*
बीएमएस ने बरसात के पहले समस्त कर्मचारियों को टीएनपी उपलब्ध करवाये जाने, सभी कर्मचारियों के सर्विस व पासबुक अपडेट करवाये जाने, कर्मचारियों को अकारण पत्राचार न करने, वितरण केन्द्र व उपकेन्द्रों मे टेबल कुर्सी की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने, बाह्यस्रोत कर्मचारियों से 12 घंटे काम न लेने तथा साप्ताहिक अवकाश दिये जाने, सभी उपकेन्द्रों मे अर्थराईजेशन चार्ट उपलब्ध करवाये जाने, ठेकेदारों से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये जाने, नियमित, संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों के एक्स्ट्रावेज का भुगतान समय पर करने, छोटी छोटी बातों पर आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन भुगतान कटौती पर रोक लगाने समेत अन्य तात्कालिक मुद्दों पर अविलंब कार्यवाही की मांग बीएमएस ने की थी। जिस पर सार्थक चर्चा हुई तथा अधिकारियों ने सभी दस बिन्दुओं पर पर तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया।
*यह रहे उपस्थित*
बैठक मे मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ की ओर से संघ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य जयप्रकाश नारायण शर्मा, पूर्व क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष रैकवार, शाखा अध्यक्ष बृजेश कुमार तिवारी, जिले भर से आये सदस्य कमला प्रसाद यादव, दुक्खू पटेल, शिवकुमार राठौर, चमरू पटेल, बृजेश द्विवेदी, विपिन बिहारी, लालजी साहू, लवकुश पटेल, संजय जैन, अमित आहूजा, रवीन्द्र पटेल, गेंदलाल राठौर, संदीप द्विवेदी, सुनील कुमार चौरसिया, प्रदीप पटेल, रमेश सोनी उपस्थित रहे वही विभाग की ओर से अधीक्षण अभियंता जीपी गोस्वामी, कार्यपालन अभियंता अरूणेन्द्र मौर्य, सहायक अभियंता जितेन्द्र गुप्ता मौजूद रहे जिनके बीच सभी मांगो पर सहमति बनी तथा आश्वासन दिया गया कि कुछ मांगों का तत्काल निराकरण कर दिया जायेगा वही कुछ मांगो के निराकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी जो कुछ ही दिनों मे पूरी हो जायेगी। इस दौरान अधिकारियों का संघ ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मान भी किया।
*विद्युत कर्मचारी महासंघ ने किया शाखा गठन*
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत कर्मचारी महासंघ ने बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य जयप्रकाश नारायण शर्मा एवं पूव क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष रैकवार की उपस्थिति मे बैठक का आयोजन कर शाखा गठन किया जिसमे सर्व सम्मति सेअध्यक्ष बृजेश तिवारी, उपाध्यक्ष लालजी साहू कोतमा, विपिन बिहारी बिजुरी, लवकुश पटेल चचाई, पुष्पेन्द्र सिंह जैतहरी, प्रेमलाल अमरकंटक, सचिव संंजय जैन, कोषाध्यक्ष रवीन्द्र पटेल, संगठन मंत्री मधुबन राठौर, सह संगठन मंत्री राजेश सोनी, सह मंत्री सुशील सिंह, प्रचार मंत्री बृजेश द्विवेदी, कार्य समिति सदस्य शिव प्रसाद राठौर बृजेश त्रिपाठी, मुकेश मरावी, पुनीत पटेल, मनोज सिंह, दीपक राठौर, बृजेन्द्र द्विवेदी, अनिल सिंह गोड़ तथा अविनाश जायसवाल को बनाया गया।