कुएं में गिरी गाय का रेस्क्यू कर शिव मारुति युवा संगठन ने पेश की मिसाल
अनूपपुर
कुछ युवाओं में मानवता के कई उदाहरण देखने को मिलते हैं जो की इंसान और जानवर में कोई फर्क नहीं समझते और मानवता को सर्वोपरि मानते हुए अपने धर्म,अपने फर्ज को निभाते हैं। ऐसा ही वाक्या अनूपपुर जिले से लगभग 4 किलोमीटर दूर श्री बालाजी भोजनालय के पास हुआ। जहां एक गाय कुएं में गिर गई।जिसकी सूचना मिलते ही शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर(अनूपपुर) ने चचाई रोड परसवार में कुए में गिरे हुए गाय को पानी मे उतर कर नगर के अन्य भाई बंधुओं के साथ लगातार 3 घंटे कोशिश के बाद क्रेन की मदद से तत्काल रेस्क्यू किया। कुएं में गिरी गाय अब पूरी तरह से स्वस्थ है।वहीं शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर(अनूपपुर) ने सभी गौ सेवकों को सहायता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया हैं और सभी से अपील की हैं की एक कदम गौ सेवा कि ओर बढ़ाएं जिससे आगे इसी तरह गौ माता की जान बचाई जा सकें। बताया गया कि शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर(अनूपपुर)के युवकों द्वारा जो नेक कार्य किया गया उसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है।कुएं में गिरी गाय अब पूरी तरह से स्वस्थ है।जिसने भी देखा सभी ने शिव मारुति युवा संगठन के सदस्यों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।जिन्होंने मानवता को सर्वोपरि मानकर नेक कार्य किया एवं लोगों के सामने अनोखी मिसाल पेश की।