मिलावटी दूध बेचने पर होगी कार्रवाई, खाद्य अधिकारी ने लिए गए सैंपल

मिलावटी दूध बेचने पर होगी कार्रवाई, खाद्य अधिकारी ने लिए गए सैंपल


शहड़ोल

ब्यौहारी नगर  में काफी दिनों से मिलावटी दूध विकने खबरें आ रही थी समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों पर संग्यान लेते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस के तिवारी द्वारा कई दुध विक्रेताओं के सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया जिन लोगों के सैंपल लिए गए उनमें कमलेश पाल ग्राम ताला मझौली, हीरालाल लाल यादव पिता रामप्रसाद यादव अनहरा पोस्ट जगमल ब्यौहारी-जिला शहडोल, शंकर यादव पिता चुनुआ यादव रतवार तहसील चुरहट जिला सीधी मप्र के सैंपल लेकर जांच हेतु भेजे गए हैं ईसके अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा संदीप ट्रेडर्स में भी जाकर खाद्य पदार्थों की जांच की एवं सभी ग्राहकों को खाद्य सामग्री के साथ बिल देने के निर्देश दिए खाद्य विभाग कि कार्रवाई से दूध विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति बन गई और कई लोग अपना दूध का डब्बा लेकर इधर-उधर गायब हो गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस के तिवारी ने दुग्ध विक्रेताओं मिलावट  करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही उन्होंने कहा कि कोई भी दुग्ध विक्रेता केमिकल ना मिलाये अपना लाइसेंस बनवा ले लाइसेंस एमपी ऑनलाइन के किसी भी दुकान से बन सकता है दुग्ध विक्रेता दूध बेचते समय अपना लाइसेंस और आधार कार्ड अपने साथ रखें बिना लाइसेंस दूध बेचते पाए जानें पर कड़ी करवाई की जाएगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget