सुंदर एजेंसी की सहायता राशि पर वाहवाही लूट रहे नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष
शहडोल
जिले के नगर परिषद बकहों अभी हाल ही में स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य कराया गया है जिसमें साप्ताहिक बाजार के दिन स्ट्रीट लाइट के लगे पूरे इलेक्ट्रिक खंभे में अचानक करंट आ गया जिसमें चंदा केवट चपेट में आ गए और उनका दुखद मृत्यु हो गया बकहो क्षेत्र में समाजसेवी संजय सिंह और उनके साथियों के द्वारा जमकर विरोध किया गया रात्रि से लेकर दोपहर 4 बजे तक समाजसेवी संजय सिंह ने बताया कि हम लोगों ने अथक प्रयास किया जिससे परिषद बकहो के पदाधिकारी घबरा उठे और ठेकेदार भी घबरा उठा कार्यवाही के डर से ठेकेदार ने सहायता राशि देने का जुगाड़ बनाकर मदद के तौर पर नगर परिषद बकहो के पदाधिकारी के हाथों में दे दिया। उस सहयोग राशि पर बकहो के अध्यक्ष उपाध्यक्ष वाहवाही लूटने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। ऐसा लगता हैं कि इनके द्वारा ही सहयोग राशि दिया गया हो। जब कि चार लाख की सहायता राशि जिसको बकहो क्षेत्र में ग्रामीण जनो और समाज सेवियो के सहयोग से ₹400000/- नगद की राशि ठेकेदार खंभे में कार्य कर रहे ठेकेदार सुंदर एजेंसी के द्वारा दिलाया गया।