शिक्षक मूरत सिंह पर छात्रों ने लगाई शराब पीकर स्कूल आने व नाम काटने की धमकी देने का आरोप, देखे वायरल वीडियो
शहडोल
जिले के गोहपारू जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दुलादर जहा पर एक ऐसी खबर निकलकर सामने निकलकर सामने आ रही हैं कि आप भी सुनकर हैरान हो जायेंगें। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने शिक्षक का विरोध करने का वीडियो के जरिये यह आरोप लगाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कितनी सच्चाई हैं कब की हैं, हम इसकी पुष्टि नही करते। छात्र छात्राओं का कहना है कि विद्यालय दुलादर के शिक्षक मूरत सिंह शराब का सेवन करके विद्यालय आते हैं। शिक्षक कहते हैं विद्यालय मे कोई भी अधिकारी आता है, अगर मेरी शिकायत करोगे तो विद्यालय से नाम काट के भगा देगे और आसपास के किसी भी विद्यालय में प्रवेश नहीं मिलेगा क्यू कि वहाँ पर सभी शिक्षक मेरी पहचान के है। शिक्षक की धमकी को लेकर बच्चो ने अपने घर में आकर रो रोकर परिजनों को बताने लगे कि मूरत सिंह गुरुजी हमको स्कूल से भाग दिया है, जब बच्चे के माता पिता सच्चाई का पता करने विद्यालय गए तो पता चला की गुरुजी तो में नशे में चूर थे, जिससे ग्रामीणो में भारी आक्रोश है ग्रामीणों व छात्रों ने आरोप लगाया कि गुरुजी ना ही बच्चो को पढ़ाते है और ना स्कूल के पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के बारे में कुछ नहीं सोचते है, कभी समय से विद्यालय नही बल्कि मनमानी अपने समय में विद्यालय आते है कुछ समय तक विद्यालय में रहने के बाद छुट्टी ना होने से पहने स्कूल से चले जाते है आखिर इतनी बड़ी लापरवाही मनमानी किन अधिकारियो के सह शिक्षक के हौसले बुलंद है। इस शख्स ने विद्यालय को नशे का अड्डा बन लिया है, एक शिक्षक से समाज ऐसी उम्मीद नही करता छात्रों का भविष्य बर्बाद हो। शिक्षा के पवित्र मंदिर को कलंकित व दागदार करने वाले शिक्षक मूरत सिंह पर अधिकारी कब कार्यवाही करेंगे यह कह पाना मुश्किल है।
*देखे वायरल वीडियो*👇👇👇