घर मे महिला का मिला संदिग्ध अवस्था में शव, सूचनाकर्ता फरार, हत्या की आशंका

घर मे महिला का मिला संदिग्ध अवस्था में शव, सूचनाकर्ता फरार, हत्या की आशंका

*पुलिस हर पहलू से कर रही है जांच, अस्पताल पहुँचे एसपी*


अनूपपुर

कोतवाली थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान निकली पुलिस की टीम को अचानक एक कमरे में किसी महिला का शव होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को सुने कमरे में मृतावस्था में महिला का शव पाया, आनन फानन में पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजकर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद सुबह पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार ने जिला अस्पताल पहुंचकर मामले में पुलिस से घटना की जानकारी ली। सूचना पर थाना कोतवाली अनूपपुर में मर्ग करते हुए धारा 194 बी. एन. एस. एस. कायम किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतिका 28 वर्षीय विन्देश्वरी राठौर उर्फ नेहा पति सौरभ शिवहरे निवासी कोलमी चौकी फुनगा जो अनूपपुर नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 13 स्थित खंपरिया तालाब के पास रामाकांत पांडेय के मकान में किराए से रहती थी। अचानक पुलिस गश्त पर निकले बल को महिला के मृत होने की सूचना मिली। इससे पूर्व सूचनाकर्ता सतन प्रजापति ने 108 व 100 डायल को भी सूचना दी। मौके पर 100 डायल वाहन के साथ कोतवाली पुलिस पहुंच कर घटना स्थल को देखा जहां मकान का दरवाजा खुला पड़ा था, तथा अंदर महिला मृतावस्था में पड़ी थी। और दूसरे कमरे में पंखे में दुपट्टा टंगा है। आसपास कोई नहीं था। मौके पर एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी आरसी अहिरवार, डाग स्काड एवं फिंगर प्रिन्ट विशेषज्ञ टी.आई. कोतवाली अरविंद जैन, उप निरीक्षक संजय खलको, सहायक उप निरीक्षक संतोष वर्मा एवं पुलिस बल द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर सभी पहलुओ पर जांच की। शव की जांच पड़ताल में पाया कि कनपटी वाले हिस्से की तरफ से गर्दन पर निशान भी पाए हैं। जिसमें हत्या की आशंका जाहिर की गई है। लेकिन पोस्टमार्डम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस वास्तविक मौत के कारणों को स्पष्ट कर पाएगी। वहीं महिला के शव का पोस्टमार्डम 3 सदस्यीय चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया है। फिलहाल मामले में पुलिस विभिन्न बिन्दूओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget