राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, सड़क में लगा जाम, आग पर पाया काबू
उमरिया
जिले के पाली थाना अंतर्गत जोहिला राष्ट्रीय राजमार्ग 43 बिरसिंहपुर पाली से नरोजाबाद की ओर जा रहा गैस सिलेंडर, से भरा ट्रक में अचानक आग लग जाने से कोहराम मच गया वही एनएच 43 सड़क में जाम लग जाने से लोगों का हुजूम लग गया और ट्रक चालक अपनी जान बचाकर कहीं भाग गया एनएच 43 सड़क में जाम लग जाने के कारण बिरसिंहपुर पाली पुलिस मौके पर पहुंचकर दमकल के माध्यम से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है हो सकती थी बड़ी दुर्घटना यदि एलपीजी गैस सिलेंडर भारी होती तो बहुत बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था और अचानक आग लग गई जबकि खाली सिलेंडर लेकर ट्रक अपने गंतव्य की ओर जा रहा था, आग की लपट इतनी भयानक थी की राहगीरों की रूह कांप गई जो जहां था वहीं रुक गया राहगीर सचिन महोबिया ने बताया कि मैं नरोजाबाद से मेडिकल बंद कर कर पाली अपने गृह निवास जा रहा था इस दौरान जोहिला पुल समीप ट्रक में आग लगा देख डर गए जब इतना पता चला कि गैस सिलेंडर ट्रक है तो लोग उस ट्रक से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर जमघट लग गया किसी की हिम्मत नहीं हुई कि ट्रक के समीप जाने को कहीं सिलेंडर फट न जाए बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी लेकिन ट्रक में खाली सिलेंडर था, जिसे पाली पुलिस दमकल के माध्यम से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया और बड़ी मकसद के बाद ट्रक को किनारे किया गया और नौरोजाबाद पाली पुलिस दोनों ने मिलकर किसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में लगे जाम को धीरे-धीरे करके वाहन को निकाला गया तब कहीं जाकर जाम की स्थिति खत्म हुई वाहनों का आवागमन होने लगा