प्रशासन हुआ सख्त, डायवर्सन बकायादारो का कुर्की वारंट जारी, जमा हुआ 3.98 लाख
अनूपपुर
जिला प्रशासन द्वारा राजस्व वसूली के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत डायवर्सन बकायादारों के विरुद्ध भी प्रशासन द्वारा कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है संयुक्त कलेक्टर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि डायवर्सन बकायादार अजय संजय पिता दर्शनलाल जयसवाल जिसका बकाया राशि 318675 रूपए एवं स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव पिता कामता प्रसाद श्रीवास्तव बकाया राशि 79350 रुपए था। जो शासन द्वारा जारी आदेश के नियत तिथि में चालान राशि जमा नहीं किए थे। जिनके विरुद्ध डायवर्सन बकायादारो को कुर्की वारंट तहसीलदार अनूपपुर के द्वारा जारी किया गया था। आज नियत समय पर अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूपपुर दीपशिखा भगत के नेतृत्व में मौक़े पर राजस्व अमला कुर्की की कार्यवाही हेतु पहुँचे। कुर्की की कार्यवाही प्रारंभ होते ही दोनों बकायादारो के द्वारा 30 मिनट का समय माँगा। जिसके पश्चात दोनों बकायादारों ने बकाया राशि की चालान प्रस्तुत की। कार्यवाही टीम में नायब तहसीलदार मंगलदास चक्रवर्ती, हल्का पटवारी रूपनारायण प्रजापति सहित राजस्व अमला मौजूद रहे। सयुंक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय ने डायवर्सन बकायादारो से डायवर्सन की राशि जमा कराने की अपील की है उन्होंने बताया डायवर्सन बकायदारों के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही से बचने के लिए बकायादार जल्द से जल्द बकाया डायवर्सन राशि जमा करे।